Search

अडानी ग्रुप के मल्टीबैगर स्टॉक पर लगा लोअर सर्किट, बाकी शेयरों का भी हाल बेहाल

LagatarDesk :  दुनियाभर के शेयर बाजारों में पिछले कुछ दिनों से उछल-पुथल मची हुई है. भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूता नहीं है. मंदी की आंशका का असर बाजार में देखने को मिल रहा है. विदेशी निवेशक भी भारतीय शेयर बाजार में लगातार पैसे निकाल रहे हैं. जिसकी वजह से मार्केट में बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार की इस चाल का सबसे ज्यादा असर अडानी ग्रुप के मल्टीबैगर स्टॉक पर पड़ रहा है. (पढ़े,">https://lagatar.in/enforcement-directorate-raids-on-seven-locations-of-shiv-sena-leader-anil-parab-in-pune-and-mumbai/">पढ़े,

शिवसेना नेता और मंत्री अनिल परब के पुणे और मुंबई में सात ठिकानों पर Enforcement Directorate की रेड )

अडानी विल्मर के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट

अडानी ग्रुप की 7 कंपनियों में सबसे अधिक गिरावट अडानी विल्मर (Adani Wilmar) पर लोअर सर्किट लगा हुआ है. वहीं अडानी पावर (Adani Power), अडानी ट्रांसमिशन और `अडानी ग्रीन` भी लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अडानी पोर्ट्स, अडानी इंटरप्राइसेस और अडानी गैस भी टूटकर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : खेल">https://lagatar.in/jharkhand-news-ranchi-news-cbi-raids-in-sports-scam/">खेल

घोटाले में सीबीआई कर रही छापेमारी

अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 4.38 फीसदी लुढ़के

बता दें कि गुरुवार को अडानी विल्मर के शेयर 4.99 फीसदी की गिरावट के साथ 631.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अडानी पावर के शेयर 0.80 फीसदी लुढ़ककर 296.95 के लेवल पर नजर आ रहा है. इसके अलावा अडानी ट्रांसमिशन में 4.38 फीसदी, `अडानी ग्रीन` में 4.45 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 3.88 फीसदी, अडानी इंटरप्राइसेस में 3.73 फीसदी और अडानी गैस में 0.13 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : हरे">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-on-the-green-mark-sensex-jumped-201-points-nifty-crossed-16000/">हरे

निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 201 अंक उछला, निफ्टी 16000 के पार

अडानी विल्मर के शेयरों लगातार तीन दिनों से गिरावट जारी

बता दें कि अडानी विल्मर के शेयर इसकी साल फरवरी में शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. यह निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हो रहा था. हालांकि पिछले कुछ दिनों से इसके शेयरों में ग्रहण लग गया है. ऑल टाइम हाई (All Time High) छूने के बाद से इस स्टॉक में लगातार बिकवाली देखी जा रही है. हालांकि पिछले सात सेंशन में हल्की रौनक तेजी देखी जा रही थी. लेकिन बीते तीन दिनों से फिर इसपर लोअर सर्किट लग रहा है. इसे भी पढ़े : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-cbi-raids-on-former-mla-bandhu-tirkeys-residence/">BIG

BREAKING : पूर्व विधायक बंधु तिर्की के आवास पर CBI  की छापेमारी

अडानी पावर पर भी लग गया लोअर सर्किट

ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल ने अडानी समूह के इस स्टॉक को अपने ग्लोबल इंडेक्स में शामिल किया है. उसके बाद लगातार सात सेशन में इसका भाव 35 फीसदी चढ़ा. यानी सोमवार के कारोबार में लगातार सातवां ऐसा सेशन रहा, जब अडानी पावर के स्टॉक पर अपर सर्किट लगा. उस दिन यह 4.98 फीसदी की बढ़त के साथ 327.5 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था. इसके बाद यह भी लोअर सर्किट की चपेट में आ गया. हालांकि बाद में इसमें थोड़ी सुधार आयी. इसे भी पढ़े : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-the-fight-for-power-came-on-the-streets-thousands-of-imran-khans-supporters-entered-islamabad-civil-war-like-situation-violence-reports-of-arson/">पाकिस्तान

: सत्ता की लड़ाई सड़कों पर आयी, इमरान खान के हजारों समर्थक इस्लामाबाद में घुसे, गृह युद्ध जैसे हालात, हिंसा,आगजनी की खबरें

क्या होता है मल्टीबैगर स्टॉक

बता दें कि मल्टीबैगर स्टॉक एक कंपनी के इक्विटी शेयर होते हैं, जो अधिग्रहण की अपनी लागत से कई गुना अधिक रिटर्न देते हैं. ‘मल्टीबैगर‘ शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल पीटर लिंच ने अपनी पुस्तक ‘वन अप ऑन वॉल स्ट्रीट’ में की थी. जिसमें उन शेयरों का जिक्र था जो मूल निवेश पर कई गुना ज्यादा रिटर्न देते हैं. इसे भी पढ़े : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reviews-ntpc-patratu-and-north-karanpura-plants/">पीएम

मोदी ने की एनटीपीसी पतरातु और नॉर्थ कर्णपुरा प्लांट की समीक्षा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp