मुकेश अंबानी की संपत्ति में हर दिन 163 करोड़ का इजाफा
एशिया और भारत की सबसे अमीर शख्स की बात करें तो इसमें मुकेश अंबानी पहले नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति में 9 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसी के साथ अंबानी की संपत्ति 7.18 लाख करोड़ है. पिछले एक साल में हर दिन अंबानी की नेटवर्थ 163 करोड़ का इजाफा हुआ है. पिछले एक साल में अंबानी की तुलना में अडानी की संपत्ति हर दिन 6 गुना से ज्यादा बढ़ी है. इसे भी पढ़े : यूआईएसएल">https://lagatar.in/uisls-cancelled-trade-apprentices-jet-exams-will-now-be-offline-on-october-5/">यूआईएसएलकी रद्द की गई ट्रेड अपरेंटिस और जेट परीक्षा ऑफलाइन पांच अक्टूबर को होगी
रिच लिस्ट के अनुसार 4 गुना बढ़ी अडानी की संपत्ति
IIFL वेल्थ हुरून इंडिया की रिच लिस्ट 2021 के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति एक साल में करीब 4 गुना बढ़ी है. इसी वजह से अडानी फिर से एशिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेस मैन बने हुए हैं. मई 2021 में ही अडानी एशिया के दूसरे रईस शख्स बने थे. उन्होंने चीन के दूसरे रईस शख्स झोंग शनशान को पछाड़ दिया है.विदेशी निवेशकों की खबर से शेयरों में आयी थी गिरावट
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अडानी के शेयरों की कीमत बढ़ रही है. हालांकि विदेशी निवेशकों की खबर के कारण जून में अडानी के शेयर्स में भारी गिरावट देखने को मिली थी. जिसके कारण उनकी संपत्ति में भी घट गयी थी. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/search-continues-for-former-mumbai-police-commissioner-parambir-singh-suspected-to-have-fled-to-russia/">मनी लॉन्ड्रिंग केस : मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की तलाश जारी, रूस भाग जाने का अंदेशा [wpse_comments_template]
Leave a Comment