लगातार चार दिनों से ग्रे मार्केट प्रीमियम में गिरावट
सब्क्रिप्शन को अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद भी निवेशकों को तगड़ा नुकसान हो सकता है. इसकी वजह है कि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार गिर रहा है. ग्रे मार्केट प्रीमियम में पिछले चार दिनों में गिरावट देखने को मिल रही है. चार दिन पहले ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 45 रुपये चल रहा था. जो लिस्टिंग से एक दिन पहले गिरकर 28 रुपये पर आ गया है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-traffic-system-4-administration-and-police-careless-towards-solving-the-problem-of-road-jam/">जमशेदपुरट्रैफिक व्यवस्था 4 : सड़क जाम की समस्या के निदान के प्रति प्रशासन व पुलिस बेपरवाह
इश्यू प्राइस से 15 फीसदी अधिक है जीएमपी
उम्मीद की जा रही थी कि आज अडानी विल्मर के GMP में सुधार देखने को मिल सकता है. लेकिन आज भी गिरावट जारी है. हालांकि इसका जीएमपी इश्यू प्राइस से केवल 15 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है. निवेशकों को इस आईपीओ से बड़ी उम्मीदें हैं. लेकिन गिरते GMP से लोग निराश हैं. अगर मार्केट में ऐसा ही रिस्पॉन्स रहा तो निवेशकों को मंगलवार को मायूसी हाथ लग सकती है. आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को ग्रे मार्केट में अडानी विल्मर का शेयर गिरावट के साथ 28 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले रविवार को भी आईपीओ का GMP 28 रुपये ही था. ऐसे में अब आईपीओ की शानदार लिस्टिंग की उम्मीद बहुत कम है. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/all-bow-down-before-the-trio-of-record-room-of-ranchi-registry-office-vijay-kujur-prabhat-and-manish-applicants-forced-to-run-for-months/">रांचीरजिस्ट्री ऑफिस के रिकोर्ड रूम की तिकड़ी विजय कुजूर, प्रभात और मनीष के आगे सब नतमस्तक, महीनों दौड़ लगाने को मजबूर आवेदक
कंपनी ने आईपीओ से 3,600 करोड़ जुटाए
अडानी विल्मर का आईपीओ 27 जनवरी को खुला था. जो 31 जनवरी को बंद हुआ था. इसे 17 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. कंपनी ने आईपीओ से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से 940 करोड़ जुटा लिए थे. इस आईपीओ के लिए 218 से 230 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था. कंपनी ने इस इश्यू से 3,600 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था. इसे भी पढ़े : चरणजीत">https://lagatar.in/who-will-get-crown-punjab-among-charanjit-channi-bhagwant-mann-and-prakash-badal/">चरणजीतचन्नी, भगवंत मान और प्रकाश बादल में किसे मिलेगा पंजाब का ताज! [wpse_comments_template]

Leave a Comment