बीएसई या रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं अलॉटमेंट
आपके पास शेयर्स आये या नहीं ये चेक करने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आप बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर रजिस्ट्रार की वेबसाइट के जरिए अपने शेयर्स का अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 3600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य था.बीएसई की बेवसाइट (bseindia.com) के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट
- आपको बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx">https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx">https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
पर जाये. - फिर Equity ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- Issue Name (Krsnaa Dignostics IPO) को चुनें.
- Application Number या PAN नंबर डालें.
- फिर search button पर क्लिक करें.
- आपको शेयर अलॉटमेंट स्टेटस पता चल जायेगा.
रजिस्ट्रार की वेबसाइट में ऐसे चेक करें अलॉटमेंट
- आपको सबसे पहले इस लिंक https://ris.kfintech.com/ipostatus/ipos.aspx">https://ris.kfintech.com/ipostatus/ipos.aspx">https://ris.kfintech.com/ipostatus/ipos.aspx
पर क्लिक करना होगा. - इसके बाद ड्रॉपडाउन करके IPO का नाम सेलेक्ट करें.
- अब अपना DP या Client ID या PAN डालें.
- अगर आपके पास एप्लिकेशन नंबर है तो एप्लिकेशन नंबर पर क्लिक करें.
- अगर आपके पास DP ID या Client ID है तो NSDL या CDSL में से अपना डिपॉजिटरी चुनें.
- फिर अपना DP ID या Client ID डालें.
- उसके बाद Captcha सबमिट करें.
- यहां पर आपको अलॉटमेंट की पूरी डिटेल नजर आ जायेगी.
- अगर आपको शेयर अलॉट नहीं होगा तो अगले दो दिनों में रिफंड आ जायेगा.
स्टेट खुरासान की मैगजीन के कवर पेज पर भारत में फिदायीन हमला करने आये आतंकी की तस्वीर
17.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था अडाणी विल्मर का आईपीओ
आपको बता दें कि अडानी विल्मर के आईपीओ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. यह 17.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी ने 12,25,46,150 शेयरों की पेशकश की थी. लेकिन आईपीओ को 2,12,87,80,550 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. अडानी विल्मर आईपीओ को ग्रे मार्केट में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अडाणी विल्मर आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 45 रुपये है. कल ग्रे मार्केट प्रीमियम में इसकी कीमत 40 रुपये थी. यानी कल के ग्रे मार्केट प्रीमियम से आज कीमत 5 रुपये ज्यादा है. इसे भी पढ़े : रिम्स">https://lagatar.in/two-corona-infected-died-in-rims-28-patients-are-under-treatment/">रिम्समें दो कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, 28 मरीज हैं इलाजरत [wpse_comments_template]

Leave a Comment