Ranchi: झालसा के निर्देशानुसार, न्यायायुक्त के मार्गदर्शन पर लापूंग ब्लॉक के तापुकेरा पंचायत भवन में 90 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अधिवक्ता कविता कुमारी खाती ने नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला तथा नशा से पीड़ित व्यक्तियों को कानूनी सेवाएं दी जानेवाली योजनओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नशा से तन और धन दोनों की हानि होती है.
खाती ने कहा कि डायन-बिसाही पर फोकस करते हुए कहा कि यह एक अंधविश्वास है. डायन कहकर लोगों को प्रताड़ित नहीं करना चाहिए. बाल श्रम एक अपराध है. कम उम्र के बच्चों को संस्थानों में काम नहीं कराने की बाते कही. खाती ने आगामी 22 फरवरी को आयोजित होनेवाली विशेष लोक अदालत की जानकारी दी. कहा कि यह विशेष लोक अदालत विवाह व चेक अनादरण से संबंधित है.
डालसा, रांची के पीएलवी प्रतिमा देवी एवं अनिता देवी ने कहा कि विचाराधीन बंदियों तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के वर्गों के लोगों को डालसा के द्वारा मुकदमा लड़ने तथा अपना बचाव करने के लिए निःशुल्क विधिक सहायता दी जाती है. मोटर दुर्घटना में मुआवाजा कैसे प्राप्त किया जा सकता है? इस संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी. मालूम हो कि 8 मार्च को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी डालसा के पीएलवी के द्वारा जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि न्यायालय में कोई भी वाद लंबित हैं, तो राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन अपने वादों का निबटारा करा सकते हैं, जिससे आपको समय व धन की बचत होगी.
पीएलवी ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी आपराधिक सुलहनीय मामले, दीवानी से संबंधित मामले, श्रम से संबंधित वाद, विवाहोत्तर प्रताड़ना के वाद, पारिवारिक वाद, उत्पाद से संबंधित मामले, चेक बाउंस के मामले, वन विभाग के मामले, बिजली से संबंधित मामले, ट्रैफिक चालान से संबंधित मामले साथ ही भूमि अधिग्रहण, मोटरयान, माप-तौल से संबंधित वाद एवं वैवाहिक से संबंधित मामलों को चिन्हित करके पक्षकारों को नोटिस भेजा जा रहा है. मौके पर सतीश नाग, रंथु महतो, अरूण केरकेट्टा, खुदीराम साहु एवं राजा बनर्जी समेत अन्य उपस्थि थे.
इसे भी पढ़ें – केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, मेट्रो में छात्रों को 50 फीसदी छूट देने को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3