Search

धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) धनबाद से दक्षिण भारत जानेवाली अलेप्पी एक्सप्रेस में इस हफ्ते यात्रियों की प्रतीक्षा सूची काफी लंबी है. स्लीपर की वेटिंग लिस्ट में कई दिनों तक 300 से भी अधिक लोग प्रतीक्षा में हैं. इस ट्रेन से बड़ी तादाद में मरीज इलाज कराने वेल्लूर जाते हैं. इस ख्याल से रेलवे ने इस ट्रेन में स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच जोड़ने की घोषणा की है. 30 जून तक इस ट्रेन में स्लीपर का अतिरिक्त कोच जुड़ जाएगा. इसके अलावा राँची-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 27 और 28 जून को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस में 26 जून को शयनयान श्रेणी, हटिया- पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस में 26 जून को शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच भी जुड़ेगा. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-asmit-nyay-manch-staged-a-sit-in-expressed-outrage-over-the-delay-in-justice/">धनबाद

: अस्मित न्याय मंच ने दिया धरना, न्याय में विलंब पर जताया आक्रोश [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp