Search

रांची रेल मंडल में ट्रेनों में मिलेगी अतिरिक्त कोच की सुविधा

Ranchi :  रांची रेल मंडल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. इससे यात्रियों को अपनी यात्रा में अधिक सुविधा होगी.   अतिरिक्त कोच वाली ट्रेनें
  1. ट्रेन संख्या 18611 रांची – वाराणसी एक्सप्रेस में 15 और 17 मई 2025 को द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 1 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
  2. ट्रेन संख्या 18640 रांची – आरा एक्सप्रेस में 15 और 17 मई 2025 को द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 1 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
स्पेशल ट्रेनों में कोच संयोजन में वृद्धि
  1. ट्रेन संख्या 07051 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल ट्रेन में 17 मई से 28 जून 2025 तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 1 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
  2. ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन में 20 मई से 1 जुलाई 2025 तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर का 1 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
  3. ट्रेन संख्या 07005 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल ट्रेन में 19 मई से 30 जून 2025 तक वातानुकूलित 3-टियर और वातानुकूलित 2-टियर के 2 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे.
  4. ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन में 22 मई से 3 जुलाई 2025 तक वातानुकूलित 3-टियर और वातानुकूलित 2-टियर के 2 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे
Follow us on WhatsApp