Search

धनबाद होकर चलने वाली दो ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्‍त कोच

Dhanbad : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299104&action=edit">

(Dhanbad) रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली कोलकाता-मदार और कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस एक्सप्रेस में एक्सट्रा कोच जुड़ेंगे. दोनों ट्रेनों में सबसे ज्यादा डिमांड थर्ड एसी कोच की है. क्‍योंकि थर्ड एसी में लंबी वेटिंग चल रही है. अतिरिक्त कोच जुड़ने से वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों का सफर आसान होगा. इसके लिए रेलवे की ओर से वेटिंग लिस्ट की मॉनिटरिंग की जा रही है. रेलवे की घोषणा के अनुसार, मदार-कोलकाता एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 19607) में 2 से 30 मई तक एक एक्‍सट्रा थर्ड एसी कोच लगेगा. वहीं कोलकाता-मदार एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 19608)  में 5 मई से दो जून तक एक एक्‍सट्रा थर्ड एसी कोच जुड़ेगा. इसी प्रकार बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12495)  में 5 मई से 26 मई तक और कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12496)  में 6 मई से 27 मई तक एक स्लीपर और एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच जुड़ेंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=299024&action=edit">धनबाद

: प्रिंस खान ने दी गैंगस्टर फहीम खान को परिवार सहित जान से मारने की धमकी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp