Medininagar: अपर समाहर्ता कुन्दन कुमार, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, फॉरेस्टर, प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद, सीओ राज कुंवर सिंह, उपप्रमुख अमित चौहान, सीआई उपेन्द्र कुमार, महावीर प्रसाद सहित पांकी थाना एएसआई गुरुवार को पांकी बराज पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज 31 लोगों का एलपीसी कैंप के माध्यम से बनाया जा रहा है, जिनकी कागजी प्रक्रिया में गड़बड़ी थी. कहा कि भूमि का आपसी विवाद, जिसका कागजी प्रक्रिया बकाया है उसका निपटारा किया जा रहा है. बताया कि 30 लोगों का आपसी विवाद था. जिसे 20 लोगों का आपस में निपटारा हो चुका है. दस लोगों का बाकी है. आपस में निपटारा नहीं होने के बाद वंशावली के आधार पर कागजी प्रक्रिया को के जांचों के बाद मामले को कोर्ट भेजा जाएगा. जिसका न्यायालय के माध्यम से निपटारा किया जाएगा. जिसका सात दिनों के अंदर भुगतान किया जाएगा. इसे भी पढ़ें – चंडीगढ़">https://lagatar.in/cross-voting-in-chandigarh-mayor-election-bjps-harpreet-kaur-won-aaps-premlata-lost/">चंडीगढ़
मेयर चुनाव में क्रॉस वोटिंग, भाजपा की हरप्रीत कौर जीती, आप की प्रेमलता को मिली हार हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
पलामू: पांकी बराज पहुंचे अपर समाहर्ता, होगा भूमि विवाद का निपटारा

Leave a Comment