ओपन एयर थिएटर एवं साइकिल ट्रैक का भी किया निरीक्षण
वेंडर मार्केट के निर्माण स्थल के साथ-साथ रांची नगर निगम के द्वारा मोरहाबादी मैदान के मुख्य स्टेज के समीप आम नागरिकों के मनोरंजन के लिए ओपन एयर थिएटर एवं साइकिल ट्रैक का भी निर्माण प्रस्तावित है. अपर नगर आयुक्त एवं उप नगर आयुक्त के द्वारा उक्त स्थल का भी निरीक्षण किया गया.अभियंताओं को कार्य में गति लाने का दिया निर्देश
इसी के साथ अपर नगर आयुक्त एवं उप नगर आयुक्त के द्वारा मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के आसपास चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया गया. उनके द्वारा अभियंताओं को स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य में गति लाने का निर्देश दिया गया.ये रहे उपस्थित
मौके पर कार्यपालक अभियंता गौतम सिन्हा, अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/hemant-cabinet-approved-35-proposals-subsidy-will-not-be-available-for-spending-more-than-400-units-know-other-decisions/">हेमंतकैबिनेट में 35 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 400 से अधिक यूनिट खर्च करने पर नहीं मिलेगी सब्सिडी, जानें अन्य फैसले [wpse_comments_template]

Leave a Comment