Search

अपर नगर आयुक्त ने मोरहाबादी में प्रस्तावित तीन वेंडर मार्केट स्थल का किया निरीक्षण

Ranchi : रांची नगर निगम द्वारा मोरहाबादी में तीन वेंडर मार्केट प्रस्तावित है. विस्थापित वेंडरों को जल्द से जल्द स्थायी स्थान उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है. गुरुवार को अपर नगर आयुक्त कुमार सिंह पहन एवं उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार द्वारा मोरहाबादी में प्रस्तावित वेंडर मार्केट परियोजना स्थल का निगम के अभियंताओं एवं कंसलटेंट के साथ स्थल का भ्रमण किया गया. प्रस्तावित वेंडर मार्केट परियोजना के पूर्ण हो जाने के पश्चात हटाए गए सभी निबंधित वेंडरों को स्थायी जगह उपलब्ध करा दी जाएगी, ताकि बिना किसी परेशानी के अपना जीवन यापन कर सकें.

ओपन एयर थिएटर एवं साइकिल ट्रैक का भी किया निरीक्षण

वेंडर मार्केट के निर्माण स्थल के साथ-साथ रांची नगर निगम के द्वारा मोरहाबादी मैदान के मुख्य स्टेज के समीप आम नागरिकों के मनोरंजन के लिए ओपन एयर थिएटर एवं साइकिल ट्रैक का भी निर्माण प्रस्तावित है. अपर नगर आयुक्त एवं उप नगर आयुक्त के द्वारा उक्त स्थल का भी निरीक्षण किया गया.

अभियंताओं को कार्य में गति लाने का दिया निर्देश

इसी के साथ अपर नगर आयुक्त एवं उप नगर आयुक्त के द्वारा मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के आसपास चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया गया. उनके द्वारा अभियंताओं को स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य में गति लाने का निर्देश दिया गया.

ये रहे उपस्थित

मौके पर कार्यपालक अभियंता गौतम सिन्हा, अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें – हेमंत">https://lagatar.in/hemant-cabinet-approved-35-proposals-subsidy-will-not-be-available-for-spending-more-than-400-units-know-other-decisions/">हेमंत

कैबिनेट में 35 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 400 से अधिक यूनिट खर्च करने पर नहीं मिलेगी सब्सिडी, जानें अन्य फैसले
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp