Dhanbad : महाकुंभ को देखते हुए धनबाद से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. डीसी माधवी मिश्रा ने बुधवार की शाम अधिकारियों के साथ धनबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा व सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती सहित अन्य जरूरी दिशा-निर्देश दिए. कहा कि स्टेशन पर महाकुंभ मेले तक अतिरिक्त पुलिस बल, एंबुलेंस व डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी. ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. उन्होंने 26 फरवरी तक रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो पार्किंग में बदलाव करने तथा एक बार में सीमित ऑटो को परिसर में प्रवेश देने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन को स्टेशन पर डॉक्टरों की टीम के साथ एक एंबुलेंस को भी तैनात करने का निर्देश दिया. साथ ही पैसेंजर होल्डिंग एरिया में पर्याप्त रोशनी व सीसीटीवी से निगरानी करने की बात कही.
मीडिया से बात करते हुए डीसी ने कहा कि महाकुंभ के लिए धनबाद व गोमो रेलवे स्टेशन से यात्रियों का आवागमन सुचारू रूप से जारी है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धनबाद से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. वहीं, आरपीएफ कमांडेंट अनुराग मीणा ने कहा कि सुरक्षा को लेकर स्टेशन पर फोर्स की संख्या बढ़ाई जा रही है. यात्रियों को भी लगातार जागरूक किया जा रहा है. मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, डीएसपी आरपीएफ सुरेश कुमार मिश्रा, डीएसपी एसआरपी जय गोविंद प्रसाद गुप्ता, डीएसपी शंकर कामती, ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कुजामा आउटसोर्सिंग में मजदूरों का आंदोलन जारी, चौथे दिन भी कामकाज ठप
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3