Search

रांची में की गई अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

Ranchi : पुराने वर्ष के समाप्ति और नव वर्ष के आगमन पर राजधानी रांची में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसको लेकर रांची एसएसपी ने झारखंड पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल के लिए अनुरोध किया था. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय के द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि जैप -1 से 200 प्रशिक्षु लाठी बल और जेएपीटीसी पदमा से 300 प्रशिक्षु लाठी बल की प्रतिनियुक्ति 25 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी 2022 तक रांची जिला में की जाती है. इसे भी पढ़ें - हैप्पी">https://lagatar.in/happy-new-year-biranchi-will-stay-at-home-pragati-will-live-among-the-homeless/">हैप्पी

न्यू ईयर: घर पर रहेंगे बिरंची ,बेघर के बीच रहेंगी प्रगति

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई है तैनाती

पुराने वर्ष की समाप्ति के अवसर पर रांची के कई क्लब, रेस्तरां और होटल में कार्यक्रम का आयोजन और नववर्ष के अवसर पर पर्यटन स्थल, पिकनिक स्थल सहित कई सार्वजनिक जगहों पर काफी संख्या में भीड़ होने के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. आईजी अभियान ने निर्देश जारी करते हुए कहा है, कि रांची एसएसपी प्रतिनियुक्त किए गए जवानों को संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर ससमय संकलित करा लें और 8 जनवरी 2022 तक उन्हें उनके प्रशिक्षण संस्थान इकाई में लौटना सुनिश्चित करेंगे. इसे भी पढ़ें - Omicron">https://lagatar.in/amidst-the-threats-of-omicron-the-ministry-of-health-will-send-special-teams-to-10-states-415-cases-of-omicron-in-the-country/">Omicron

के खतरों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय 10 राज्यों में भेजेगा स्पेशल टीमें, देश में ओमिक्रॉन के 415 मामले     [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp