Ranchi: हावड़ा से रांची के बीच सप्ताह में 3 दिन स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन 23 दिसंबर से अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाई जाएगी. हावड़ा और रांची से यह बुधवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसे अगले आदेश तक चलाने का निर्णय लिया है.
रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन
रांची से यह ट्रेन सुबह 7:00 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि मूरी से प्रस्थान 8:05 बजे, झालदा से प्रस्थान 8:23 बजे, पुरुलिया से प्रस्थान 9:12 बजे, टाटानगर से प्रस्थान 11:00 बजे, चाकुलिया से प्रस्थान 12:04 बजे, खड़कपुर से प्रस्थान दोपहर 1:15 बजे होगा. यह ट्रेन 3:10 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें- धनबाद : रेलवे क्वार्टर में अवैध कब्जाधारियों पर चला बुलडोजर, लोगों ने किया विरोध
हावड़ा-रांची स्पेशल ट्रेन
जबकि हावड़ा से यह ट्रेन दिन के 12:50 बजे रांची के लिए प्रस्थान करेगी. इसका खड़गपुर से प्रस्थान 2:45 बजे, चाकुलिया प्रस्थान 3:39 बजे, टाटानगर प्रस्थान 4:45 बजे, पुरुलिया प्रस्थान 6:37 बजे, झालदा प्रस्थान 7:28 बजे, मुरी प्रस्थान 7:52 बजे होगा. यह ट्रेन रात 9:10 बजे रांची आएगी. इस ट्रेन में एसएलआर की दो कोच, सामान्य श्रेणी के 8 कोच, चेयर कार के दो कोच, वातानुकूलित चेयर कार के दो कोच मिलाकर 14 कोच होंगे.
इसे भी पढ़ें- रांचीः रेल परिचालन के दौरान कर्मियों को सतर्क रहने निर्देश
दो ट्रेनों के समय में परिवर्तन
संबलपुर से रांची होकर मंडुआडीह जाने वाली स्पेशल ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है. नई समय सारणी 23 दिसंबर से लागू होगी. इसके अनुसार संबलपुर से आने वाली ट्रेन अब हटिया स्टेशन पर रात 7:30 बजे आगमन और 7:35 बजे प्रस्थान होगा यह ट्रेन रांची स्टेशन पर 7:40 के बजाय अब 7:50 बजे आगमन और 7:55 बजे के स्थान पर 8:05 बजे प्रस्थान होगा.
20 दिसंबर से हटिया गोरखपुर स्पेशल ट्रेन यह समय में भी बदलाव किया गया है. यह अब शाम 5:05 बजे के स्थान पर 5:10 बजे रांची स्टेशन पर आगमन होगा. यह ट्रेन यहां से 5:15 बजे के स्थान पर 5:20 बजे रवाना होगी.
इसे भी पढ़ें- रांची-बरकाकाना रेल लाइन: 2021 तक भी निर्माण पूरा होने पर संशय, जानें क्यों हो रही है देरी