Search

रोड सेफ्टी को लेकर ADG अभियान ने की समीक्षा बैठक, दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश

Ranchi: रोड सेफ्टी को लेकर एडीजी अभियान संजय आनन्द राव लाठकर ने समीक्षा बैठक की. सोमवार को यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई, जिसमें जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी और जिले के एसपी शामिल हुए. बैठक के दौरान एडीजी ने वर्ष-2024 (फरवरी से मार्च) तक एवं वर्ष-2025 (फरवरी से मार्च) तक की घटित सड़क दुर्घटनाओं की तुलनात्मक विवेचना सहित चिन्हित ब्लैक स्पॉट और एमवी एक्ट के तहत इस साल फरवरी और मार्च महीने में की गई कार्रवाई की समीक्षा की. इसके अलावा बैठक में सड़क दुर्घटनाओं, दुर्घटना बाद मौत और घायलों की संख्या में कमी लाने के लिए निर्देश दिये. इसके अलावा एडीजी ने कहा कि बगैर सीट बेल्ट, शराब का सेवन कर वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग, लेन जंपिंग जैसी अनियमितता और अपराध को रोकने के लिए विधिवत अभियोजन की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाय. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-gave-the-mantra-of-nagarik-devo-bhava-to-public-servants-discussed-the-future-of-india/">पीएम

मोदी ने लोक सेवकों को नागरिक देवो भवः का मंत्र दिया, भारत के भविष्य पर चर्चा की

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp