का गुस्सा, सीपी सिंह ने ADG मीणा को कहा घटिया अफसर, छवि रंजन को घूसखोर, अनूप ने कहा-राजभवन में हुई विधायकों बेइज्जती
मीणा साहब ने सिपाही को कैरियर बर्बाद कर देंने की धमकी दी थी
सदन में भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि आज सदन में जिस मीणा साहब के बारे में बात हो रही है, वह मीणा साहब पैर छूने लायक आदमी नहीं है. बल्कि एक घटिया आदमी है. उन्होंने आगे कहा कि एक बाद वो किसी सिपाही की पैरवी लेकर उनके पास गये थे. उन्होंने कहा था सिपाही का बेटा पागल है. वह रोज भाग जाता है. ऐसे में उनका रांची में ट्रांसफर कर दीजिए. इस पर मीणा ने आदर पूर्वक धमकी देते हुए कहा, देख लेंगे. बाद में मीणा साहब ने उस सिपाही से कहा था कि सिफारिश करवाते हो, कैरियर बर्बाद कर देंगे. ऐसे में मुझे यह कहने में कोई परहेज नहीं है कि मीणा एक घटिया आदमी है. इसे भी पढ़ें -BREAKING">https://lagatar.in/breaking-rk-rana-on-ventilator-will-go-to-delhi-by-air-ambulance/">BREAKING: आरके राणा वेंटिलेटर पर, एयर एंबुलेंस से जाएंगे दिल्ली