Search

एडीजी एमएल मीणा घटिया अफसर, रांची डीसी छवि रंजन ने 3 लाख लेकर रिवाल्वर का लाइसेंस दिया, यही है कार्यपालिका : सीपी सिंह

Ranchi : झारखंड विधानसभा में मंगलवार को अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई. भाजपा के विधायकों ने पुलिस व प्रशासन के अफसरों का नाम लेकर अपशब्द का इस्तेमाल किया. भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह ने पुलिस अधिकारी एडीजी मुरारी लाल मीणा को एक घटिया अफसर कहा.  साथ ही उन्होंने कहा कि रांची के डीसी छवि रंजन ने 3 लाख रुपये लेकर रिवाल्वर का लाइसेंस देने का काम किया है. जिसके बाद सदन में हंगामा होने लगा.  हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी .सीपी सिंह भाजपा के वरिष्ठ विधायक हैं. वह राज्य झारखंड में मंत्री और झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसे भी पढ़ें - विधायकों">https://lagatar.in/anger-of-mlas-cp-singh-called-adg-meena-a-poor-officer-a-bribe-to-chhavi-ranjan/">विधायकों

का गुस्सा, सीपी सिंह ने ADG मीणा को कहा घटिया अफसर, छवि रंजन को घूसखोर, अनूप ने कहा-राजभवन में हुई विधायकों बेइज्जती

मीणा साहब ने सिपाही को कैरियर बर्बाद कर देंने की धमकी दी थी

सदन में भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि आज सदन में जिस मीणा साहब के बारे में बात हो रही है, वह मीणा साहब पैर छूने लायक आदमी नहीं है. बल्कि एक घटिया आदमी है. उन्होंने आगे कहा कि एक बाद वो किसी सिपाही की पैरवी लेकर उनके पास गये थे. उन्होंने कहा था सिपाही का बेटा पागल है. वह रोज भाग जाता है. ऐसे में उनका रांची में ट्रांसफर कर दीजिए. इस पर मीणा ने आदर पूर्वक धमकी देते हुए कहा, देख लेंगे. बाद में मीणा साहब ने उस सिपाही से कहा था कि सिफारिश करवाते हो, कैरियर बर्बाद कर देंगे. ऐसे में मुझे यह कहने में कोई परहेज नहीं है कि मीणा एक घटिया आदमी है. इसे भी पढ़ें -BREAKING">https://lagatar.in/breaking-rk-rana-on-ventilator-will-go-to-delhi-by-air-ambulance/">BREAKING

: आरके राणा वेंटिलेटर पर, एयर एंबुलेंस से जाएंगे दिल्ली

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp