">https://t.co/fvBNLmI7ah">pic.twitter.com/fvBNLmI7ah
— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) July">https://twitter.com/adhirrcinc/status/1552533324458889216?ref_src=twsrc%5Etfw">July
28, 2022
इसे भी पढ़ें : सोनिया">https://lagatar.in/sonia-gandhi-told-smriti-irani-dont-talk-to-me-and-there-was-a-strong-debate-between-the-two-in-parliament/">सोनियाI can`t even think of insulting the President. It was just a mistake. If the President felt bad, I will personally meet her & apologise. They can hang me if they want. I am ready to get punished but why is she (Sonia Gandhi) being dragged in this?: Congress leader AR Chowdhury pic.twitter.com/nTC33JuFcE
">https://t.co/nTC33JuFcE">pic.twitter.com/nTC33JuFcE
— ANI (@ANI) July">https://twitter.com/ANI/status/1552563991536234496?ref_src=twsrc%5Etfw">July
28, 2022
गांधी ने स्मृति ईरानी से कहा, Don’t talk to me और संसद में हो गयी दोनों के बीच जोरदार बहस
भाजपा कांग्रेस और अधीर रंजन चौधरी पर हमलावर है.
बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने एक चैनल के समक्ष राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी बोल दिया था. इसे लेकर भाजपा कांग्रेस और अधीर रंजन चौधरी पर हमलावर है. इस क्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी, महिला विरोधी और गरीब विरोधी करार दिया. साथ ही उन्होंने इस मामले में सोनिया गांधी से माफी की मांग की. इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-mamta-in-crisis-due-to-arrest-of-minister-partha-chatterjee-recovery-of-crores-voices-of-differences-emerged-in-tmc/">पश्चिमबंगाल : मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी, करोड़ों की बरामदगी से ममता संकट में, TMC में मतभेद के स्वर उभरे, पार्थ को हटाने की मांग
अधीर रंजन ने कहा, मैं बंगाली हूं, मेरी हिंदी अच्छी नहीं है
इस मामले में अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने राष्ट्रपति से मिलकर माफी मांगने के लिए समय मांगा है. लेकिन भाजपा सोनिया गांधी पर क्यों निशाना साध रही है. कहा कि मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि आगे आकर मुझसे लड़े. हमारी नेता, जो महिला(सोनिया गांधी) हैं, उन्हें टारगेट न करें. मैं फिर कह रहा हूं कि गलती हुई है. मैं बंगाली हूं. मेरी हिंदी अच्छी नहीं है. मुझे संसद में बोलकर स्पष्टीकरण देने दीजिए.भारत की राष्ट्रपति चाहे कोई भी हो वे हमारे लिए राष्ट्रपति ही हैं
राष्ट्रपति पर को लेकर की गयी टिप्पणी पर अधीर रंजन ने सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है, दो दिन से जब हम विजय चौक के तरफ जा रहे थे. हमसे पूछा जा रहा था कि आप कहा जा रहे हैं. हम उनसे कह रहे थे कि हम राष्ट्रपति भवन जाना चाहते हैं और राष्ट्रपति से मिलना चाहते हैं. कल मुझसे गलती से ये (राष्ट्रपत्नी) शब्द निकला था. मैं जानता हूं कि भारत की राष्ट्रपति चाहे कोई भी हो वे हमारे लिए राष्ट्रपति ही हैं. ये शब्द बस एक बार निकला है. ये चूक हुई है. लेकिन सत्ताधारी पार्टी के कुछ लोग राई का पहाड़ बना रहे हैं. एक बार निकल गया तो अब क्या करें? मुझे फांसी पर लटका दो. बीजेपी पर मुझे कुछ नहीं कहना. उधर, सोनिया गांधी ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी पहले ही अपने बयान के लिए माफी मांग चुके हैं.भाजपा ने अधीर रंजन पर हल्ला बोला
स्मृति ईरानी ने संसद में चर्चा के दौरान इस मामले को उठाते हुए कहा, कांग्रेस आदिवासी, गरीब और महिला विरोधी है. कांग्रेस ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता में देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन एक आदिवासी और गरीब परिवार की महिला का अनादर किया है. उनकी गरीमा पर प्रहार कर संविधान को चोट पहुंचाने का काम किया है.राष्ट्रपति के अपमान को लेकर पूरा देश आक्रोशित है : पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस मामले में कहा, राष्ट्रपति के अपमान को लेकर पूरा देश आक्रोशित है लेकिन कांग्रेस हमारे जनजातीय समाज का बार-बार अपमान करती रही है. आज कांग्रेस की अध्यक्ष कहती हैं कि अधीर रंजन ने माफी मांगी लेकिन अधीर रंजन कहते हैं कि मैं माफी क्यों मांगू?[wpse_comments_template]Adhir Ranjan Chowdhary deliberately called President Murmu `Rashtrapatni`, repeated it twice: Piyush Goyal
Read @ANI">https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI
Story | https://t.co/A1YZcLhVhW">https://t.co/A1YZcLhVhW">https://t.co/A1YZcLhVhW
#PiyushGoyal">https://twitter.com/hashtag/PiyushGoyal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PiyushGoyal
#Rashtrapatni">https://twitter.com/hashtag/Rashtrapatni?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Rashtrapatni
#Murmu">https://twitter.com/hashtag/Murmu?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Murmu
pic.twitter.com/YuhrA3B640">https://t.co/YuhrA3B640">pic.twitter.com/YuhrA3B640
— ANI Digital (@ani_digital) July">https://twitter.com/ani_digital/status/1552586982563332096?ref_src=twsrc%5Etfw">July
28, 2022

Leave a Comment