Search

अधीर रंजन ने कहा, बंगाल में ममता मेड डेंगू, राक्षसी राज, टीएमसी बोली, मर्यादा में रहे कांग्रेस..

Kolkata : पश्चिम बंगाल में राक्षसी राज चल रहा है. डेंगू से हो रही मौतों को छुपाया जा रहा है. इन मौतों को सामान्य मौत बताया जा रहा है, ताकि सरकार(ममता) की छवि खराब न हो. बंगाल में क्या चल रहा है? इस बंगाल में राक्षसी राज चल रहा है. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

 नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

 कांग्रेस और टीएमसी के बीच राजनीतिक बयानबाजी  बढ़ रही है

नेता अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल में बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर यह कहते हुए ममता बनर्जी पर हल्ला बोला है. INDIA अलायंस के साथी कांग्रेस और टीएमसी के बीच राजनीतिक बयानबाजी लगातार बढ़ रही है. अधीर रंजन दवारा ममता मेड डेंगू बताये जाने पर टीएमसी आगबबूला हो गयी. कहा कि कांग्रेस गठबंधन की मर्यादा पार नहीं करे.

टीएमसी नेता  ने कहा, कांग्रेस दोहरी नीति अपना रही है

टीएमसी नेता कुणाल घोष ने सफाई देते हुए कहा, डेंगू की समस्या है. स्थानीय अधिकारी इसका मुकाबला करने की कोशिश में लगे हुए हैं. कहा कि अधीर रंजन चौधरी और प्रदेश कांग्रेस को INDIA गठबंधन की लाइन पर चलना चाहिए. आरोप लगाया कि कांग्रेस दोहरी नीति अपना रही है. कहा कि गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व इस समस्या पर विचार करे.

कांग्रेस-सीपीएम भाजपा का सहयोग कर रहे हैं

टीएमसी नेता कुणाल घोष ने इस क्रम में आरोप लगाया कि कांग्रेस और सीपीएम पश्चिम बंगाल में भाजपा का सहयोग कर रही हैं. कहा कि ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी कांग्रेस और INDIA गठबंधन में शामिल हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम टीएमसी सरकार को परेशान करने के लिए भाजपा को लाभ पहुंचा रहे हैं. बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को डेंगू के बढ़ते मरीजों को लेकर कहा था कि यह डेंगू मैन मेड डेंगू है, ममता मेड डेंगू है. आरोप लगाया कि ममता दीदी ने बंगाल के लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment