जमशेदपुर का अधिराज गौतम बुद्ध से आशीर्वाद लेकर शांति व बाल विवाह रोकने का संदेश देने निकला भारत भ्रमण पर

Jamshedpur : गौतम बुद्ध से आशीर्वाद लेकर दुनिया को शांति व जबरन बाल विवाह रोकने का संदेश देने शहर के 27 वर्षीय युवा अधिराज बरुआ शुक्रवार को साइकिल से भारत भ्रमण पर निकल पड़े. साकची बोधि सोसायटी के स्वामी ने उसे झंडी दिखाकर रवाना किया. कदमा उलियान के सिंडिकेट कॉलोनी निवासी आलोक रंजन बरुआ के पुत्र अधिराज का सपना लद्दाख में नवनिर्मित सड़क उमलिंगला तक पहुंचना है, जो समुद्र तल से लगभग 19300 फीट की ऊंचाई पर है. ऐसा कर वे अपने नाम रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. अधिराज के पिता आलोक भी 25 वर्ष की उम्र में सन् 1987 में साइकिल से ही पूरे देश का भ्रमण कर चुके हैं. मौके पर अधिराज ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह रिकॉर्ड उनके नाम होगा. वे बहरागोड़ा होते हुए बालासोर, कटक, भुवनेश्वर, पुरी का भ्रमण करते हुए छत्तीसगढ़, रायपुर, विशाखापट्टनम, हैदराबाद, चेन्नई, मदुरै, कन्याकुमारी, कचिन, मंगलौर, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू एंड कश्मीर होते हुए लद्दाख पहुंचेंगे. 15 अगस्त, 2022 को संसार की सबसे ऊंची सड़क उमलिंगला पास जाएंगे और राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.
Leave a Comment