29 सिंतबर से 1अक्टूबर तक खुला रहेगा आईपीओ
आपको बता दें कि आदित्य बिड़ला सन लाइफ का आईपीओ 29 सितंबर को सुबह 9 बजे से खुल रहा है. यह आईपीओ तीन दिनों तक खुला रहेगा. यानी 1 अक्टूबर को कंपनी का आईपीओ बंद हो जायेगा. शेयरों का अलॉटमेंट 6 अक्टूबर को होगा. वहीं जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिल सकेगा, उनका पैसा 7 अक्टूबर को वापस मिल जायेगा. सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 8 अक्टूबर तक हो जायेंगे. इसे भी पढ़े : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-heavy-fall-sensex-fell-by-390-points-selling-in-the-banking-sector/">भारीगिरावट के साथ शेयर बाजार खुला, सेंसेक्स 390 अंक टूटा, बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली
आईपीओ के जरिये 2768 करोड़ जुटायेगी कंपनी
आदित्य बिड़ला इस आईपीओ के जरिये 2768 करोड़ रुपये जुटायेगी. कंपनी ने शेयरों की बिक्री के लिए 695-712 रुपये प्राइस बैंड रखा है. कंपनी ने बताया है कि 20 शेयरों के लॉट में आईपीओ में बोली लगाई जायेगी. निवेशक एक लॉट में 14,240 रुपये निवेश कर सकते हैं. वहीं रिटले निवेशक अधिकतम 20 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. आईपीओ के तहत 3,88,80,000 इक्विटी शेयरों तक की बोली लगाई जायेगी. जानकारी के मुताबिक, आदित्य बिड़ला कैपिटल इसमें 28,50,880 शेयरों की बिक्री करेगी. वहीं सन लाइफ इंडिया, आदित्य बिड़ला में अपने हिस्से के 3,60,29,120 शेयरों की बिक्री करेगी.आदित्य बिड़ला ने एंकर निवेशकों से जुटाये 789 करोड़
आदित्य बिड़ला ने पिछले हफ्ते ही एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की थी. कंपनी ने अपने बयान में कहा था कि शुरुआती शेयर बिक्री से पहले कंपनी को एंकर निवेशकों से 789 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. यह बिक्री के लिए एक प्रस्ताव है. जिसमें आदित्य बिड़ला कैपिटल और सन लाइफ (इंडिया) एएमसी इन्वेस्टमेंट्स एसेट्स मैनेजमेंट फर्म में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. इसे भी पढ़े : मुकेश">https://lagatar.in/mukesh-ambanis-net-worth-increased-exponentially-assets-increased-by-13-crores-every-minute/">मुकेशअंबानी के नेटवर्थ में बेतहाशा वृद्धि, हर मिनट 13 करोड़ बढ़ी संपत्ति
अक्टूबर-नवंबर में 30 कंपनियों लाने वाली है अपना आईपीओ
अक्टूबर-नवंबर में करीब 30 कंपनियां अपना आईपीओ बाजार में लाने की तैयारी में हैं. इसके जरिये ये कंपनियां 45000 करोड़ से अधिक फंड जुटायेगी. मर्चेंट बैंकर ने बताया है कि पॉलिसी बाजार आईपीओ के जरिये 6,017 करोड़ जुटायेगी. इसके अलावा एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (4,500 करोड़), नायका (4,000 करोड़), सीएमएस इंफो सिस्टम्स (2,000 करोड़) और मोबिक्विक सिस्टम्स (1,900 करोड़ जुटायेगी. इसके अलावा भी कई कंपनियां है, जो अक्टूबर-नवंबर में अपना आईपीओ लायेगी. इसे भी पढ़े : फेमस">https://lagatar.in/famous-punjabi-singer-afsana-khan-got-panic-attack-will-not-enter-bigg-boss-15-anymore/">फेमसपंजाबी सिंगर अफसाना खान को आया पैनिक अटैक, Bigg Boss 15 में अब नहीं लेगी एंट्री [wpse_comments_template]
Leave a Comment