Search

आदित्य मित्तल बनेंगे ArcelorMittal के नये सीईओ, लक्ष्मी मित्तल होंगे नये चीफ एक्जीक्यूटीव

LagatarDesk : दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनियों आर्सेलर">https://corporate.arcelormittal.com/">आर्सेलर

मित्तल (ArcelorMittal)  ने गुरुवार को आदित्य मित्तल को कंपनी का CEO  नियुक्त करने की घोषणा की. लक्ष्मी मित्तल वर्तमान में कंपनी के सीईओ और चेयरमेन है. अब लक्ष्मी मित्तल कंपनी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन बनेंगे. आदित्य मित्तल स्टील कारोबारी लक्ष्मी निवास मित्तल के पुत्र हैं. आदित्य मित्तल वर्तमान में कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) हैं. इसे भी पढ़े:रांची">https://lagatar.in/air-travel-from-ranchi-to-delhi-mumbai-became-expensive/26415/">रांची

से दिल्ली-मुंबई का हवाई सफर हुआ महंगा

1976 में लक्ष्मी एन मित्तल ने की कंपनी की स्थापना

आदित्य मित्तल  वर्तमान में कंपनी के सीएफओ के साथ-साथ प्रेसिडेंट और आर्सेलर मित्तल यूरोप के सीईओ भी है. वर्ष 1976 में लक्ष्मी एन मित्तल ने कंपनी की स्थापना की. इसे भी पढ़े:ऐसे">https://lagatar.in/grateful-to-those-who-have-been-critical-of-keeping-me-alert-and-doing-better-mv-rao/26412/">ऐसे

लोगों का आभारी हूं, जो मुझे सतर्क रखने और बेहतर करने के लिए आलोचनात्मक रहे हैं: एमवी राव

लक्षमी मित्तल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का करेंगे नेतृत्व

इस बयान में कहा गया है कि एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में लक्ष्मी मित्तल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का नेतृत्व करेंगे. साथ ही सीईओ एवं मैनेजमेंट टीम के साथ मिलकर काम करेंगे. इसे भी पढ़े:बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-sdm-action-triggers-liquor-vendors/26404/">बेरमो:

एसडीएम की कार्रवाई से शराब विक्रेताओं में हड़कंप

जेन्विनो क्रिस्टिनो कंपनी के नये सीएफओ

कंपनी ने साथ ही बताया है कि जेन्विनो क्रिस्टिनो कंपनी के नये CFO होंगे.  क्रिस्टिनो 2003 में कंपनी से जुड़े थे और 2016 से फाइनेंस विभाग के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे थे. इसे भी पढ़े:बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-sdm-action-triggers-liquor-vendors/26404/">बेरमो:

एसडीएम की कार्रवाई से शराब विक्रेताओं में हड़कंप

आर्सेलर मित्तल बनी रोलिंग मिल से स्टील की लिडिंग कंपनी

आदित्य मित्तल ने इस मौके पर कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी के सीईओ के रूप में नियुक्ति उनके लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि उनके पिता ने आर्सेलर मित्तल को इंडोशेनिया के एक रोलिंग मिल से स्टील सेक्टर की दुनिया की लीडिंग कंपनी के रूप में स्थापित किया है.

आर्सेलर मित्तल विश्व में सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी

आर्सेलर मित्तल वैश्विक इस्पात कंपनी है. इसका मुख्यालय एवेन्यू डी ला लिबेर्ट, लक्जमबर्ग में स्थित है. यह विश्व में सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी है. कंपनी  मोटरवाहन, निर्माण, घरेलू उपकरणों और पैकेजिंग में उपयोग के लिए इस्पात में सबसे आगे है. यह कच्चे माल की आपूर्ति के लिए विस्तृत आपूर्ति व्यवस्था और व्यापक वितरण नेटवर्क संचालित करती है. कंपनी की स्थापना 2008 में आर्सेलर और मित्तल इस्पात के विलयन से हुआ था. इसे भी पढ़े:अमित">https://lagatar.in/amit-shah-said-if-bjp-government-is-formed-in-west-bengal-we-will-find-out-tmc-goons-from-hell/26371/">अमित

शाह ने कहा, पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनी,तो टीएमसी के गुंडों को पाताल से खोज निकालेंगे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp