Ranchi: आदित्य पांडेय (आईएएस), सहायक समाहर्ता रांची ने सोमवार को कांके प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण के बाद आदित्य पांडेय ने बोड़या पंचायत का औचक निरीक्षण किया. वहां उन्होंने अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना एवं मनरेगा योजना के बारे में जानकारी ली. साथ ही योजनाओं की एंट्री की पद्धति की समीक्षा किया. उन्होंने प्रखंड के सभी पदाधिकारी, कर्मियों से कहा कि सभी कार्यालय ससमय आएं और अपने दिए गए उत्तरदायित्व का का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करें.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव को तलब किया, कहा था, बहुसंख्यकों के अनुसार ही देश चलेगा
Leave a Reply