Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर में विकसित भारत-विकसित झारखंड के तहत आगामी 15 से 17 नवंबर तक तीन दिवसीय इंडस्ट्रीज अकडेमिया कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है. इस कॉन्क्लेव में टाटा स्टील, आरएसबी ट्रांसमिशन ग्रुप और जिंदल स्टील वर्क्स सरीखी देश की बड़ी इंडस्ट्रीज इंडस्ट्री पार्टनर बने हैं. यह जानकारी कॉन्क्लेव के एडवाइजरी कमेटी के संरक्षक एनआईटी के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने दी.
50 से अधिक वस्तु विशेषज्ञ शिरकत करेंगे
प्रो. गौतम ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में नॉलेज पार्टनर के रूप में आईएमएमटी भुवनेश्वर के डायरेक्टर डॉ रामानुजम नारायण, आईआईटी पटना के डायरेक्टर वाई एन सिंह, आईआईटी धनबाद के डायरेक्टर प्रो. सुकुमार मिश्रा औऱ आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश शामिल होंगे. इसके अलावा कॉन्क्लेव के कोर कमेटी और एडवाइजरी कमेटी में 50 से अधिक वस्तु विशेषज्ञ देश के विभिन्न संस्थानों से इसमें शिरकत करेंगे.
इसे भी पढ़ें : तमाड़ का कितना हुआ विकास, अगले पांच साल का क्या है रोडमैप, क्या होंगी प्राथमिकताएं? विधायक ने बताया…
Leave a Reply