Search

आदित्यपुर : कैंसर पीड़िता को CM गंभीर बीमारी योजना से 1.70 लाख का सहयोग

Adityapur : (sanjeev mehta) कैंसर पीड़िता सोमवारी कालिंदी को यूथ इंटक प्रदेश सचिव अवधेश सिंह ने सीएम गंभीर बीमारी योजना से 1.70 लाख का सहयोग दिलाया है. पार्वती घाट निवासी सोमवारी कालिंदी कैंसर से पीड़ित थीं इसकी सूचना जितेंद्र शर्मा के माध्यम से यूथ इंटक नेता को प्राप्त हुआ. जिसके बाद पीड़िता के इलाज के लिए मुख्यमंत्री से संपर्क साधा गया. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-salkhan-met-draupadi-murmu-at-rairangpur-residence/">जमशेदपुर:

 द्रौपदी मुर्मू से रायरंगपुर आवास पर मिले सालखन

अवधेश सिंह ने लगातार के संवाददाता को दी जानकारी

कागजी प्रक्रिया में एक सप्ताह का वक्त लगा जिसके बाद सोमवारी कालिंदी के इलाज के लिए मेहरबाई अस्पताल के खाते में 1,70, 400 रुपये मुख्यमंत्री गम्भीर बीमारी उपचार योजना के तहत ट्रांसफर करवा दिया गया. अब उसका वहां सुचारू रूप से इलाज चल रहा है. यह जानकारी यूथ इंटक सचिव अवधेश सिंह ने लगातार संवाददाता को दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp