alt="" width="264" height="300" /> मारपीट में मृतक बेंदुस की फाइल फोटो.[/caption] इसे भी पढ़ें : केयू">https://lagatar.in/ku-in-lbsm-college-the-non-teaching-staff-will-be-reinstated-on-22-vacant-posts-in-class-iii-and-16-in-class-iv/">केयू
: एलबीएसएम कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारी के तृतीय वर्ग में 22 व चतुर्थ वर्ग में 16 रिक्त पदों पर होगी बहाली [caption id="attachment_161603" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="135" /> सालडीह बस्ती में मृतक के परिजन.[/caption] आनन-फानन में परिजनों ने बेंदुस और उनके साथियों को टीएमएच पहुंचाया. वहां करीब रात डेढ़ बजे बेंदुस को मृत घोषित कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार वहां बैठे बेंदुश के साथियों में से एक की झड़प किसी अन्य व्यक्ति से थी. वे उसे मारने आए थे, लेकिन लड़ाई के बीच बेंदुस बुरी तरह से घायल हो गया. हालाँकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि किसकी दुश्मनी किसके साथ थी. बेंदुश के दो बच्चे और पत्नी है. बुधवार सुबह से स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. [caption id="attachment_161605" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="170" /> सालडीह बस्ती में घटनास्थल पर गिरे खून.[/caption] [wpse_comments_template]
Leave a Comment