Search

आदित्यपुर: थाना से 100 मी दूर दिंदली बाजार में चोरी, व्यवसायियों ने बंद रखीं दुकानें, चोर के शक में युवक को पीटा

Adityapur : आदित्यपुर थाना से करीब सौ मीटर दूर दिंदली बाज़ार में बीती रात कपड़े की एक दुकान से हज़ारों रुपए का सामान चोर उड़ा ले गए. दुकान के मालिक से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात वे दुकान बंद करके निकले, जब सुबह उन्होंने दुकान खोला तो देखा कि ऊपर का टीना कटा हुआ है साथ ही गल्ले का सारा पैसा नहीं है. साथ ही दुकान के कपड़ों का सामान जो क़रीब 35 हज़ार रुपए मूल्य का रहा होगा, वह भी ख़ाली है. जिसके बाद आदित्यपुर थाना में सभी दुकानदारों ने जाकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई.

बाजार में दो सुरक्षाकर्मी तैनात करने की मांग

स्थानीय दुकानदारों ने नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए अपने सभी दुकानों को बंद कर दिया है. उनका कहना है कि आए दिन यहां पर चोरी होती रहती है, जिसकी वजह से हम सभी दुकानदार काफ़ी परेशान हैं. नशे का सेवन करते युवक वहां अक्सर आया-जाया करते हैं जो व्यवसाइयों को अक्सर धमकाया करते हैं और मारने की भी धमकी देते हैं. सभी दुकानदारों ने मिलकर आदित्यपुर थाना में थाना प्रभारी से लिखित आवेदन देकर गुहार लगायी है कि बाज़ार में दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं, ताकि यहां हो रही चोरियों को रोका जा सके. [caption id="attachment_163595" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/dindli-1-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> पिटाई में घायल युवक.[/caption]

चोर समझ युवक की हो गयी बुरी तरह से पिटाई

सुबह क़रीब साढ़े 10 बजे दुकान खोलने वक्त व्यवसायियों ने देखा कि एक युवक उन्हें देखकर वहां से भाग रहा था जिसके बाद सभी व्यवसायियों ने मिलकर उसे पकड़कर जमकर पीट दिया. बुरी तरह से घायल युवक ने आदित्यपुर थाना आकर अर्ज़ी लगायी है कि मुझे इंसाफ़ मिले. उसने कहा कि मुझे बिना वजह पीटा गया. युवक के सिर में बुरी तरह से चोट लगी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp