- 10वीं के सभी 223 और 12वीं के 90 विद्यार्थियों ने हासिल की सफलता
Adityapur (Sanjeev Mehta) : सीपीएस (सेंट्रल पब्लिक स्कूल) आदित्यपुर का सीबीएसई बोर्ड का 10वीं और 12वीं का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा है. यहां के 10वीं के सभी 223 और 12वीं के सभी 90 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल किया है. 10वीं में जहां जागृति बारीक ने 97 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल टोपर रही, वहीं अश्विनी कुमार 96.8 फीसदी के साथ द्वीतीय और 96 फीसदी अंक के साथ आशीष आनंद तीसरे स्थान पर रहा.
इसे भी पढ़ें : दशाश्वमेध घाट और काल भैरव की पूजा-अर्चना करने के बाद पीएम मोदी ने वाराणसी से किया नामांकन
12वीं के साइंस स्ट्रीम में 92.4 फीसदी के साथ रिद्धिमान साहा स्कूल टॉपर रहे. वहीं 90 फीसदी अंक के साथ पलक सूद दूसरे और 87.2 फीसदी के साथ साहिल कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 71.6 फीसदी अंक के साथ मो. हसन रजा स्कूल टॉपर रहे. वहीं ह्यूमिटिज स्ट्रीम में तनुश्री घोष के साथ स्कूल टॉपर रही.
[wpse_comments_template]