Adityapur (Sanjeev Mehta) : आजादी के अमृत महोत्सव पर भारत सरकार के जनजातीय कल्याण कार्य मंत्रालय के पहल पर स्किल इंडिया एनएसड़ीसी के सहयोग से सरायकेला स्थित काशी साहु महाविद्यालय में शनिवार को कौशल महोत्सव का आयोजन किया गया. कौशल महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. इसमें ऑटोमोबाईल सेक्टर के कौशल विकास, रोजागर, अप्रैंटिशिप एवं कैरियर काउंसलिंग पर कार्यशाला सह रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. इस मौके पर अर्जुन मुंडा के साथ उनकी धर्म पत्नी मीरा मुंडा, सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल, नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में इस साल भी नहीं हो सका छात्र संघ चुनाव
स्क्रूटनी के पश्चात दिया जाएगा नियुक्ति पत्र
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जनजातीय विभाग युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के प्रति संकल्पित है. उन्होंने कहा कि एकलव्य मॉडल स्कूल समेत कल्याणकारी केंद्र की योजनाओं से युवा छात्रों को जोड़ते हुए नियुक्तियां की जानी है. जिसकी शुरुआत आज के इस आयोजन से हो रही है. इस दौरान जमशेदपुर समेत देश के विभिन्न हिस्सों से 10 से अधिक कंपनियों द्वारा स्टॉल लगा कर आवेदन लिया जाएगा. कौशल मेला में टाटा मोटर्स, एएसएल मोटर्स सहित कई नामी गिरामी कंपनियों द्वारा अलग-अलग पदों के लिए 4755 आवेदन लिया जाएगा व स्क्रूटनी के पश्चात नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसमें अलग अलग पदों के लिए आईटीआई (फीटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर) डिप्लोमा (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स) सहित अन्य योग्यता रखा गया है.