Search

आदित्यपुर : श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 12 दिवसीय सूक्ष्म शिक्षण कार्यशाला का समापन

Adityapur : श्रीनाथ कॉलेज में चल रहे 12 दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ. समापन के मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका उप्पल ने जानकारी दी कि 17 अगस्त से ही श्रीनाथ कॉलेज में सूक्ष्म-शिक्षण पर कार्यशाला चल रही थी. इसमें प्रथम दिन सहायक प्रध्यापक विकास प्रसाद ने सूक्ष्म शिक्षण के इतिहास, महत्व, विशेषता, मान्यताएं, शिक्षण चक्र, लाभ, सीमाएं इत्यादि के बारे में प्रशिक्षुओं को विस्तार से बताया. सूक्ष्म शिक्षण शिक्षक प्रशिक्षण का सर्वाधिक महत्वपूर्ण अंग है, इसके साथ ही प्रशिक्षुओं का वास्तविक प्रशिक्षण प्रारंभ होता है. कार्यशाला के अंतिम पड़ाव में बीएड की छात्रा सलोनी कुमारी ने पूरे सत्र के अनुभवों को सबके साथ साझा किया. महाविद्यालय के सचिव गुरुदेव महतो तथा विभागाध्यक्ष डॉ मोनिका उप्पल के द्वारा उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं और शिक्षकों को प्रमाणपत्र भी दिए गए. कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्रध्यापिका मधु शर्मा, ईवा शिप्रा मुंडु, रेखा कुमारी, बीना महतो, चंचला महतो, सूर्यजीत सिंह, गणेश महतो, कुंडू महतो इत्यादि ने उल्लेखनीय योगदान दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp