Search

आदित्यपुर: एनआइटी में प्रथम वर्ष के 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव, सरायकेला-खरसावां जिले में कुल 14

Adityapur/Seraikela (Sanjeev Mehta/ Bhagyasagar Singh): एनआइटी जमशेदपुर में एक साथ 13 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं. 100 छात्रों की जांच में 13 छात्र संक्रमित पाए गए. इसमें से तीन छात्रों को टीएमएच में दाखिल कराया गया है. बताया जा रहा है कि सारे छात्र बीटेक प्रथम वर्ष के हैं. इसके साथ ही आज पूरे सरायकेला-खरसावां जिले में नए संक्रमित मरीजों की संख्‍या 14 हो गई है. उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि जिले मे 658 कोविड सैंपल टेस्ट किए गए जिसमें 14 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसे भी पढ़ें: खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-district-womens-football-team-to-be-selected-on-10th/">खरसावां

: जिला महिला फुटबॉल टीम का चयन 10 को

उपायुक्‍त ने की आवश्‍यक सावधानी बरतने की अपील

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/dc-seraikela-285x300.jpg"

alt="" width="285" height="300" /> उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील की है कि कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों का पालन स्वयं एवं परिवार के सदस्यों को भी कराएं. इस मौसम में सर्दी, जुकाम, बुखार, थकान एवं पेट में दर्द जैसी समस्या होते ही अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या उपकेंद्र में पहुंच कर  कोविड टेस्ट कराने की अपील उपायुक्त द्वारा की गई है. ताकि समय पर संक्रमण का पता लगते इलाज किया जा सके.

कई छात्र लौट रहे हैं अपने घर

वहीं एनआइटी में प्रबंधन ने बीटेक प्रथम वर्ष की तीन दिन की कक्षाएं स्थागित कर दी है. कई छात्र अपने घर लौट रहे हैं. छात्रों को मास्क पहनकर व कोविड गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश फिर से जारी किया गया है. वार्डन की ओर से छात्रों को निर्देश दिया गया है कि वे बाहर तथा अन्य छात्रों के हास्टल में न जाएं. मेस से खाना कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए ही लें. कोविड संक्रमण का लक्षण मिलने पर संस्थान के एंबुलेंस व हेल्थ सेंटर से संपर्क कर चिकित्सकों से सलाह लेने को कहा गया है.

मंगलवार को भी होगी जांच, मामला बढ़ा तो सील हो सकता है एनआइटी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/nit-jamshedpur-300x181.jpg"

alt="" width="300" height="181" /> मंगलवार को भी एनआइटी के छात्रों की जांच की जाएगी. अगर कोरोना के मामले बढ़े तो एनआइटी को सील भी किया जा सकता है. एनआइटी का एक छात्र कोरोना पॉजिटिव होकर जमशेदपुर से एनआइटी परिसर लौटा था. उक्त छात्र के संपर्क में जितने भी छात्र आए थे सभी की जांच कराई गई, जिसमें 13 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-filter-plant-to-be-built-in-bagbera-housing-colony-with-2-70-crores/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में 2.70 करोड़ से बनेगा फिल्टर प्लांट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp