Adityapur (Sanjeev Mehta) : बड़ा गम्हरिया स्थित विद्यासागर शिक्षा निकेतन में रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का आयोजन कुंभकार समाज सेवा निकेतन की ओर से किया गया. वहीं, टाटा स्टील लांग प्रोडक्टस के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कुल 137 लोगों की नेत्र जांच की गई. शिविर के आयोजन में संस्था के अध्यक्ष शंकर बेज, भैरव प्रमाणिक, तपन दास, हरे कृष्ण पॉल, विनंद दास, चैतन्य मोरल, मनोज पॉल समेत सभी सदस्यों का योगदान रहा. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandils-pagoda-nardeshwar-mahadev-is-made-of-31-kg-silver-devotees-come-from-far-or-wide-to-offer-water/">चांडिल
के शिवालय : 31 किलो चांदी से बने हैं नर्देश्वर महादेव, जलार्पण करने दूर-दराज से आते हैं भक्त [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : कुंभकार समाज के निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 137 लोगों का हुआ इलाज

Leave a Comment