Search

आदित्यपुर : गजिया बराज में 2023 मार्च से 139 मीटर स्टोरेज किया जाएगा पानी, ट्रायल रहा सफल

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर और गम्हरिया के किसानों के लिए अच्छी खबर है. गजिया बराज में 2023 मार्च से 139 मीटर स्टोरेज किया जाएगा पानी, इस वर्ष 139 मीटर जल संग्रहण का ट्रायल सफल रहा है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए ईचा गालूडीह कॉम्पलेक्स के मुख्य अभियंता गोपाल जी प्रसाद ने बताया कि इससे आदित्यपुर, गम्हरिया और राजनगर के करीब 8000 हेक्टेयर पाइप लाइन केनाल सिस्टम से भूमि सिंचित होगी. उन्होंने बताया कि पाइप लाइन केनाल बिछाने का कार्य प्रगति पर है जो अगले वर्ष मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. वहीं गजिया बराज में पानी स्टोरेज करने के लिए बांध के साथ आसपास के गांव को सुरक्षित रखने के लिए बन रहे एफलेक्स बांध का कार्य भी मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनों योजनाओं के ठेकेदारों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वे हर हाल में मार्च 2023 तक अपने कार्य पूरा कर लें. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-people-danced-fiercely-on-the-beats-of-the-temple-at-the-karam-festival-in-kandra/">आदित्यपुर

: कांड्रा में करम महोत्सव में मांदर की थाप पर जमकर थिरके लोग

ईचा डैम पर अब भी अनिश्चितता - मुख्य अभियंता

ईचा डैम के निर्माण कार्य शुरू होने और झारखंड सरकार के द्वारा दिये जा रहे डैम के स्वरूप में बदलाव कर निर्माण शुरू करने के बयान पर ईचा कॉम्प्लेक्स के मुख्य अभियंता गोपाल जी प्रसाद ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इस विषय में हमें अब तक कोई निर्देश नहीं मिला है, सरकार क्या करना चाहती है ये सरकार ही जाने. उन्होंने यह भी कहा कि डैम के प्रारूप में बदलाव सम्भव नहीं है, डैम तो अपने स्वरूप में बनेगा, हां डैम का जलस्तर कम रखकर आसपास के गांव को बचाया जा सकता है. लेकिन इससे डैम निर्माण का उद्देश्य पूरा नहीं होगा. इसे भी पढ़ें :बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-the-accused-of-raping-and-murdering-a-minor-should-be-punished-severely-malti-giluva/">बंदगांव

: नाबालिग के साथ दुष्कर्म व हत्या के आरोपी को कड़ी सजा मिले – मालति गिलुवा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp