Search

आदित्यपुर: गम्हरिया के ग्रामीण इलाकों में 24 घंटे में 20 बार पावर कट

Adityapur: सरायकेला विद्युत अंचल में पड़ने वाले गम्हरिया प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में भीषण गर्मी के बावजूद 24 घंटे में 20-20 बार तक बिजली गुल हो जा रही है. इस पावर कट से लोगों का जीना मुहाल है. बोलायडीह के ग्रामीण बताते हैं कि गर्मी ही नहीं उनके यहां जाड़े में भी पावर कट की समस्या रहती है. करीब डेढ़ सौ घरों के बोलायडीह बस्ती में अधिकांश लोग औद्योगिक क्षेत्र में काम करनेवाले मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं, जो अल्प आमदनी वाले हैं. ये लोग बताते हैं कि आय कम होने की वजह से वे लोग इन्वर्टर जैसी वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं कर पाते हैं, लिहाजा गर्मी में रहना सीख लिया है. इसे भी पढ़ें: सोनम">https://lagatar.in/1-41-crore-stolen-from-sonam-kapoors-housethieves-took-away-jewelery-and-cash/">सोनम

कपूर के घर 1.41 करोड़ की चोरी, ज्वैलरी और कैश उड़ा ले गये चोर

बिजली कट से विद्यार्थियों की  पढ़ाई हो रहे बाधित

इस गांव के लोगों का कहना है कि उनके बच्चे पढ़ने लिखने वाले हैं. इन दिनों उनकी परीक्षाएं शुरू हुई हैं लेकिन बिजली कट के वजह से उन्हें पढ़ने लिखने में परेशानी होती है. खासकर जब शाम में बिजली कटती है तो ज्यादा परेशानी होती है.

पानी की परेशानी

इस गांव में जलापूर्ति के लिये पाइप लाइन भी नहीं है. लिहाजा लोगों को पेयजल के लिए बोरिंग पर आश्रित रहना पड़ता है, लेकिन सुबह शाम बिजली कटने से इनकी मोटर नहीं चलती है और बोरिंग से पानी नहीं ले पाते हैं, जिससे महिलाओं को सुबह शाम पानी का दिक्कत हो जाता है. खाना बनाने, पतियों व बच्चों को टिफिन देने में रोज परेशानी होती है.

क्या कहती हैं सामाजिक महिला कार्यकर्ता

[caption id="attachment_285888" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/nisha-singh-300x300.jpg"

alt="" width="300" height="300" /> निशा सिंह.[/caption] बस्ती की महिला सामाजिक कार्यकर्ता निशा सिंह कहती हैं कि उनके द्वारा बिजली की समस्या को लेकर कई बार विद्युत महाप्रबंधक स्तर पर शिकायत की गई है, लेकिन बिजली की कमी का हवाला देकर वे भी हाथ खड़े कर देते हैं.

क्या कहते हैं स्थानीय पार्षद

[caption id="attachment_285890" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/sidhnath-Singh-300x300.jpg"

alt="" width="300" height="300" /> सिद्धनाथ सिंह.[/caption] बस्ती के पार्षद सिद्धनाथ सिंह कहते हैं कि इस बस्ती का आधा हिस्सा नगर निगम और आधा पंचायत क्षेत्र में पड़ता है. बस्ती में बिजली की समस्या विकराल है. यहां वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जुस्को की भी बिजली उपलब्ध है, कुछ लोग कनेक्शन ले भी चुके हैं, लेकिन जो मजदूर वर्ग के लोग हैं वे जुस्को का इंस्टालेशन चार्ज देने में सक्षम नहीं हैं. हालांकि जेबीवीएनल के अधिकारियों को संमय-संमय पर बिजली आपूर्ति सुधारने की शिकायत की जाती है, लेकिन बिजली की कटौती कम नहीं हो रही है.

क्या कहते हैं विद्युत जीएम  

विद्युत जीएम प्रतोष कुमार कहते हैं कि फुल लोड से 100 मेगावाट कम मिल रही बिजली, मजबूरन बिजली की कटौती करनी पड़ रही है. इसे भी पढ़ें: CJI">https://lagatar.in/cji-nv-ramana-said-a-new-trend-has-started-the-government-defames-the-judges/">CJI

एनवी रमना ने कहा, नया ट्रेंड शुरू हुआ है… सरकार जजों को बदनाम करती है…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp