की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा, रिलांयस इंडस्ट्रीज घाटे में रही
20 योजनाएं 50 लाख रुपये से अधिक की
अधिकतर योजनाएं सड़क, नाली, चहारदीवारी, कलवर्ट, डीप बोरिंग व सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण का है। मेयर ने बताया कि कुल 165 योजनाओं में 20 योजनाएं 50 लाख रुपये से अधिक की हैं जिनका फंडिंग 15वीं वित्त आयोग से होगा, जबकि 145 योजनाएं आवंटित फंड से पूरी होंगी. 15वीं वित्त आयोग से 14 करोड़ रुपये की 20 जबकि 145 योजनाएं आवंटित फंड से 11 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होंगी.अस्पताल की चहारदीवारी होगी व इमली चौक पर बिरसा प्रतिमा के पास बिछेगा पेवर्स ब्लॉक
चयनित योजनाओं में से दो काफी महत्वपूर्ण हैं. जिनमें आदित्यपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चहारदीवारी 8 लाख 12 हजार 700 रुपये से की लागत से होगी. वहीं इमली चौक पर स्थापित भगवान बिरसा और बाबा तिलकामांझी की प्रतिमा के आगे पीछे के बिल्डउप एरिया में 12 लाख 70 हजार 300 रुपये की लागत से पेवर्स ब्लॉक बिछाकर पक्कीकरण किया जाएगा. इन दोनों योजनाओं को स्थानीय विधायक व मंत्री चम्पई सोरेन ने प्रस्तावित किया था.बाकी बचे 3 वार्ड की योजनाओं काे साइट विजिट रिपोर्ट के बाद मिलेगी मंजूरी
मेयर ने बताया कि पूर्व में करीब 5 करोड़ रुपये से 8 वार्ड के करीब 25 योजनाओं का चयन कर टेंडर किया गया था. अब 26 हजार करोड़ रुपये की लागत से 24 वार्ड की 165 योजनाओं को धरातल पर उतारने की योजनाएं हैं. बाकी बचे 3 वार्ड की योजनाओं की साइट विजिट रिपोर्ट नहीं मिलने की वजह से वहां की योजनाओं का टेंडर पेंडिंग रखा गया है. अब किसी भी योजना का चयन से पूर्व साइट विजिट रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है, क्योंकि साइट विजिट नहीं होने से विरोध व अनापत्ति प्रमाण पत्र की वजह से कई योजनाएं अधर में लटक जा रही हैं. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु-बड़बिल">https://lagatar.in/bolero-uncontrollably-entered-pit-near-pachari-village-on-the-kiriburu-badbil-road/">किरीबुरु-बड़बिलसड़क पर पचरी गांव के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर गड्ढे में घुसी [wpse_comments_template]

Leave a Comment