- स्थानीय थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ थे मौजूद, दंडाधिकारी नदारद
- 2011 से रोड नंबर 14 मैदान में दखल दिलाने को प्रयासरत है आवास बोर्ड
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के रोड नंबर 14 स्थित खाली भूखंड को सीमांकन और दखल दिलाने पहुंची आवास बोर्ड की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध की वजह से बैरंग लौटनी पड़ी. जिसमें स्थानीय थाना प्रभारी सागरलाल महथा पुलिस बल के साथ रहे मौजूद, जबकि दंडाधिकारी नदारद रहे. बता दें कि वर्ष 2011 से रोड नंबर 14 मैदान में दखल दिलाने को प्रयासरत है आवास बोर्ड, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध की वजह से वह कामयाब नहीं हो पाई है. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही स्थानीय पूर्व पार्षद रिंकू राय ने बताया कि यह भूखंड यहां के 80 आवास बोर्ड के घरों के लिए खाली छोड़ा गया था.
इसे भी पढ़ें : रांची डीसी ने मोबाइल चलंत वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
इसे लोभवश आवास बोर्ड 2011 में प्लाटिंग कर 20 लोगों को आवंटित कर दिया है जिसका यहां के सभी लोग विरोध कर रहे हैं और मामला कोर्ट में लंबित है. इसके बावजूद आवास बोर्ड बार बार सीमांकन और दखल दिलाने पहुंच रही है. इस बात का विरोध हमलोग आखिरी सांस तक करते रहेंगे. उन्होंने बताया कि 20 आवंटियों में 17 लोगों को दूसरे जगह जमीन मिल चुकी है. केवल 3 लोगों के लिए आवास बोर्ड स्थानीय लोगो को परेशान कर रही है.
इसे भी पढ़ें : नारकोटिक्स जांच के लिए झारखंड पुलिस की दूसरे लैब पर निर्भरता होगी कम
आदित्यपुर : 8 जनवरी शाम 5 बजे से 3 दोस्त लापता, परिजन परेशान
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर के कृष्णापुर के रहने वाले 31 वर्षीय राज कुमार महतो के साथ 2 अन्य युवक 8 जनवरी शाम 5 बजे से संदिग्ध रूप से लापता हैं. लापता युवकों में राज कुमार महतो के साथ 25 वर्षीय धीरेन महतो और मुकेश महतो लापता हैं. राज कुमार महतो छोटा मोटा ट्रांसपोर्टर का काम करते हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मुख्यमंत्री से जेम्को मैदान को अधिग्रहण मुक्त कराने की मांग
राज कुमार महतो एलपीटी वाहन के साथ धीरेन और मुकेश लापता के साथ लापता हैं. इधर दो दिनों से लापता युवक के परिजन परेशान हैं. परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लापता युवकों के मोबाइल फोन को ट्रैक कर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : राज्यपाल ने वरिष्ठ अधिकारियों से राशन घोटाला की जांच रिपोर्ट मांगी
आदित्यपुर : बीएम पब्लिक स्कूल में 3 दिवसीय योग शिविर
Adityapur (Sanjeev Mehta) : परम पूज्य स्वामी जी और आचार्य जी के तत्वावधान में महिला पतंजलि योग समिति की झारखण्ड राज्य प्रभारी सुधा दीदी के सानिध्य में सरायकेला खरसावां आदित्यपुर के बीएम पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर लगाया गया है. आज शिविर का तीसरा दिन था. बुधवार को कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुआत हुई और हवन के साथ संपन्न हुआ.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : राज्यपाल ने वरिष्ठ अधिकारियों से राशन घोटाला की जांच रिपोर्ट मांगी
सरायकेला खरसावां जिले के जिला प्रभारी बहन रीता जी, संगठन मंत्री अनिता दीदी, सोशल मीडिया प्रभारी पूजा पांडे, सुनीता दीदी टीचर ने साथ मिलकर किया. सभी ने मिलकर तीसरे दिन के कार्यक्रम को सफल बनाया. यह जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्रभारी पूजा पांडी ने सभी टीचर बच्चों बहनों और अभिभावकों को हृदय से धन्यवाद दिया.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ : विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन की मौत, चार घायल
आदित्यपुर : शिव काली मंदिर में 11 जनवरी से श्रीमद्भागवत कथा
Adityapur (Sanjeev Mehta) : शिव काली मंदिर न्यू हाउसिंग कोलोनी आदित्यपुर के स्थापना दिवस पर गुरुवार 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन में कथा वाचक के रूप मेब मथुरा से कथा सुनाने हिमांशु महाराज जी पधार रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : राज्यपाल ने वरिष्ठ अधिकारियों से राशन घोटाला की जांच रिपोर्ट मांगी
बता दें कि हर वर्ष 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाता है जिसमें श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होता है. जिसकी शुरुआत गुरुवार को कलश यात्रा के साथ होगा, जबकि 17 जनवरी को विशाल भंडारा के साथ समापन होगा. इसकी जानकारी मंदिर कमेटी के लोगों ने दी है.