Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर पुलिस की गस्ती दल ने शुक्रवार की शाम चोरी के मोबाइल के साथ टोल ब्रिज मोड़ से 3 युवक को पकड़ा है. पकड़े गए युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पकडे़ गये युवकों का नाम अंकुश पांडेय, राजू लोहार और बबलू अंसारी सभी आदित्यपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. तीनों के पास से चोरी का मोबाइल मिला है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि तीनों आरोपी पुलिस की गस्ती दल को देख भागकर झाड़ी में छुप गये थे तभी शंका होने पर तीनों को पकड़कर पूछताछ किया गया तो अपने पास रखे मोबाइल को चोरी का बताया. बाद में पूछताछ में तीनों ने मोबाइल चोरी करने का अपराध कबूला. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-school-children-made-attractive-paintings-under-ozone-awareness-campaign/">सरायकेला
: ओजोन जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने बनाए आकर्षक पेंटिंग्स [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : चोरी की मोबाइल के साथ टोल ब्रिज मोड़ से 3 युवक पकड़ाये, भेजे गये जेल

Leave a Comment