Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के सभी 7 फेजों की करीब 35 किलोमीटर सड़कें 83 करोड़ रुपये से दुरुस्त होगी. जिसका जियाडा ने प्राक्कलन तैयार कर जियाडा बोर्ड को भेजा है. अब टेंडर का इंतजार हो रहा है जैसे ही टेंडर फाइनल होगा औद्योगिक क्षेत्र की सड़कें चकाचक हो जाएगी. बता दें कि आदित्यपुर के उद्यमियों से पिछले दिनों उद्योग विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल आदित्यपुर के ऑटो क्लस्टर के सभागार में मिली थीं और उनकी समस्याओं को सुनी थी. उनके साथ उद्योग निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह भी शामिल थे. उस वार्ता का अब असर दिखने लगा है. जानकारी देते हुए जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने बताया कि सबसे पहले आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त करने की पहल हुई है. औद्योगिक क्षेत्र की सभी 7 फेजों में करीब 35 किलोमीटर सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा जिसके लिए 83 करोड़ रुपए का प्राक्कलन बनाकर जेई के द्वारा जियाडा के बोर्ड को भेजा है. जैसे ही प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति मिलेगी टेंडर निकालकर सड़कों को जीर्णोद्धार करने का कार्य शुरू हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें :पुणे : ट्रक और बस में जोरदार टक्कर, चार की मौत, 18 घायल
कोर्ट के फसले के बाद नई एजेंसी बहाल कर स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जाएगा – प्रेम रंजन

क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि सड़कों को नए सिरे से नहीं बल्कि अब पुरानी सड़कों को बिटुमिनस से दुरुस्त किया जाएगा. जियाडा के निदेशक ने बताया कि उनकी दूसरी प्राथमिकता औद्योगिक क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट है, लेकिन इसमें एक बाधा है जो शीघ्र दूर कर इसे भी दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाइट के लिए उद्यमियों को थोड़ा सा इंतजार करना होगा चूंकि स्ट्रीट लाइट बनाने वाली एजेंसी एसके पावर सर्विसेज को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है जो यहां बेहतर सर्विस नहीं दे पा रहा था. ब्लैकलिस्टेड होने के बाद एजेंसी हाई कोर्ट में अपील पर है जैसे ही वहां से फैसला आता है नई एजेंसी बहाल कर स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : आनंद मार्ग स्कूल के बच्चों ने चलाया सफाई अभियान, दिया स्वच्छता का संदेश
[wpse_comments_template]