Adityapur (Sanjeev Mehta) : 395.12 करोड़ की वृहद आदित्यपुर जलापूर्ति योजना का सबसे बड़ा पार्ट सपड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 4.49 एकड़ वनभूमि का दूसरे चरण की स्वीकृति (सेकेंड स्टेज का अप्रूवल) मिल गया है. इसकी जानकारी जन कल्याण मोर्चा अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि वन पर्यावरण एवं जलवायु विभाग ने 11 शर्तों पर सपड़ा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने का अप्रूवल दे दिया है. बता दें कि आदित्यपुर में घर-घर पाइप लाइन जलापूर्ति के लिए सपड़ा में 60 एमजीडी (मिलियन गैलन पर डे) क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होना है. वहीं मोर्चा अध्यक्ष ने अभी भी सीतारामपुर में 30 एमजीडी क्षमता के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना के लिए फर्स्ट स्टेज का अप्रूवल नहीं मिला है.
इसे भी पढ़ें : पीरटांड़: अभियुक्तों पर कार्रवाई नहीं होने पर शिक्षक करेंगे हड़ताल
जुडको ने नहीं जमा किया है आवश्यक कागजात
इसके लिए वन पर्यावरण एवं जलवायु विभाग द्वारा मांगे जा रहे आवश्यक कागजात जुडको द्वारा जमा नहीं किया गया है. जुडको द्वारा कागजात जमा नहीं करने को जन कल्याण मोर्चा ने इसे कम्पनी की लापरवाही करार दी है. इस पर जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ने नाराजगी जताई है. बता दें कि सम्पूर्ण आदित्यपुर के 55 हजार घरों में 24*7 डे पाइप लाइन जलापूर्ति के लिए सपड़ा में 60 और सीतारामपुर में 30 एमजीडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होना है, जिसके बाद ही इस योजना के तहत प्रत्येक आदित्यपुर वासियों को पाइप लाइन जलापूर्ति का लाभ मिल सकेगा.
Leave a Reply