Adityapur (Sanjeev Mehta) : बीरा इंटरनेशनल स्कूल के 5 छात्रों ने रविवार को आयोजित साइंस ओलंपियाड 2024 में हिस्सा लिया है. छात्रों ने बिष्टुपुर स्थित साउथ पार्क में परीक्षा दी. जानकारी देते हुए बीरा इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक आरडी महतो ने बताया कि कुल छह छात्रों का चयन हुआ था लेकिन एक छात्र के बीमार होने की वजह से वो हिस्सा नहीं ले सके. उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में उनके स्कूल 12 छात्रों ने साइंस और मैथ ओलंपियाड में गोल्ड मेडल हासिल किया था.
इसे भी पढ़ें : कतर के जेल में बंद आठ पूर्व भारतीय नौसैनिक रिहा, सात अपने वतन लौटे
इसमें हिस्सा लेने वाले छात्रों में ग्रेड 4 से 3 छात्र जिनमें तरुण लोहार, अमन लोहार, और जीतेन हेम्ब्रम जबकि ग्रेड 3 छात्र हबीबा खातून, नीरज हांसदा और शेख फरहान शामिल हैं. उन्होंने बताया कि उनके स्कूल में सिंगापुर बेस्ड अत्याधुनिक शिक्षण पद्धति से छात्रों को सीबीएसई बोर्ड की तैयारी कराई जाती है. फिलहाल क्लास आठ तक की पढ़ाई हो रही है लेकिन इस वर्ष से नौवीं और दसवीं कक्षा के लिए भी नामांकन लिए जा रहे हैं जो पूरी तरह से निःशुल्क हैं. इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों को 31 मार्च तक निःशुल्क नामांकन दिला सकते हैं.
[wpse_comments_template]