Search

आदित्यपुर : नौकरी दिलाने के नाम पर लिये 9.20 लाख, लौटाना न पड़े तो कर दी हत्या, दो गिरफ्तार

Adityapur : नौकरी लगाने के नाम ठगी करने की बात तो आए दिनों सामने आता है, लेकिन नौकरी नहीं लगाने पर रुपये वापस मांगने पर हत्या करने की घटना सामने आयी है. इसमें पश्चिम सिंहभूम जिले के पुराना मनोहरपुर के समीर धल की हत्या सरायकेला-खरसावां जिले के आरोपी पद्मलोचन व अन्य ने पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम में ले जाकर कर दी. घटना का खुलासा सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह और गम्हरिया के थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता करके की. हत्या करने की बात को पद्मलोचन ने गम्हरिया पुलिस के समक्ष स्वीकार की है. पुलिस ने बताया कि समीर धल ने नौकरी लगाने के लिए सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह पुरनापानी निवासी पद्मलोचन सिंह सरदार को 9 जनवरी 2021 को 9.20 लाख रुपये दिये थे. एक साल के बाद भी नौकरी नहीं लगाने पर समीर अपने रुपये की मांग कर रहे थे. इस बीच योजना बनाकर पद्मलोचन ने 29 जनवरी 2022 को अपने दो साथी पंचानंद सिंह और वरुण सिंह के साथ मिलकर समीर की हत्या बोड़ाम के भादुडीह जंगल में कर दी. इसे भी पढ़ें:धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-baby-care-kit-for-girls-born-in-government-hospital/">धनबाद

: सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाली बच्चियों को मिलेगा बेबी केयर किट

मेला दिखाने के नाम पर ले गया था बोड़ाम

29 जनवरी को पद्मलोचन अपने दो साथियों के साथ बाइक से समीर को मेला दिखाने बोड़ाम के दांगडुंग लेकर गया था. लौटने के दौरान सभी भादुडीह जंगल के पास बाइक रोककर समीर को जंगल में लेकर गए. पहले गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद धारदार हथियार से गला रेतकर सिर को धड़ से अलग कर दिया.

सिर को छह किलोमीटर दूर फेंका

हत्या के बाद समीर के कपड़े उतारकर कटा सिर और कपड़ा को एक बैग में भर दिया और घटनास्थल से 6 किलोमीटर दूर सतनाला नाला में जाकर फेंक दिया. धड़ को वहीं पर छोड़ दिया.

थाने में दर्ज करायी गयी थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

31 जनवरी को गम्हरिया थाने में समीर की मां अन्ना देवी ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. समीर टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट में अस्थायी कर्मचारी था. वह अपनी मां के साथ गम्हरिया मधुसूदन फील्ड के पास किराए का मकान में रहता था. पद्मलोचन के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गम्हरिया पुलिस ने कटा हुआ सिर, कपड़ा और हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया है. मंगलवार को पद्मलोचन और पंचानन को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसे भी पढ़ें:BPSC">https://lagatar.in/bpsc-has-released-the-new-date-of-67th-pre-exam-the-exam-will-be-held-on-april-30/">BPSC

ने जारी की 67वीं प्री-परीक्षा की नयी तारीख, 30 अप्रैल को होगी परीक्षा
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp