Musk अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म करेंगे लॉन्च? कहा, मैं इस बाबत सीरियस हूं
टोल प्लाजा की तरफ घूमते समय चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोलाबीरा से आदित्यपुर जा रहे उक्त वाहन की गति काफी तेज थी और टोल प्लाजा की तरफ घूमते समय चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया. चालक को हल्की चोटें आई है जिसे गम्हरिया सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई. चालक का नाम सिग्मा हांसदा बताया जा रहा है.दोनों तरफ काफी घुमावदार मोड़ के कारण आए दिन होती हैं
बता दें कि टोल प्लाजा के दोनों तरफ काफी घुमावदार मोड़ है, जिसके कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं, स्थानीय लोगों ने पूर्व में भी टोल प्लाजा के दोनों तरफ गोल चक्कर बनाने की मांग की थी. साथ ही जिला प्रशासन से वाहनों की गति सीमा निर्धारित करने की मांग की थी. लेकिन अब तक जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है लिहाजा बराबर यहां दुर्घटना घटती रहती हैं. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-two-youths-snatched-the-phone-from-the-11th-student-of-dav-bistupur/">आदित्यपुर: डीएवी बिष्टुपुर के 11वीं के छात्र से दो युवकों ने की फोन की छिनतई

Leave a Comment