Search

आदित्यपुर: आंधी-पानी से दर्जन भर पेड़ गिरे, बिजली हुई गुल

Adityapur:  शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा और आदित्यपुर में आई तेज आंधी-पानी ने जमकर तबाही मचाई. इस आंधी-पानी में जहां दर्जन भर पेड़ गिरने की सूचना है वहीं कई मुहल्लों में अचानक हुई तेज बारिश से नाली जाम होने और घरों में पानी प्रवेश करने से लोग परेशान रहे. इस दौरान साढ़े 4 बजे से ही जो बिजली गुल हुई वह देर रात तक बहाल नहीं हो सकी. इसे भी पढ़ें: जगन्नाथपुर:">https://lagatar.in/jagannathpur-two-groups-fight-over-minor-dispute-over-garbage-removal-seven-injured/">जगन्नाथपुर:

कचरा हटाने के मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट, सात घायल

10 से ज्यादा बिजली के पोल उखड़ कर गिर गए

विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद ने बताया कि आंधी पानी में पूरे क्षेत्र में 10 से ज्यादा पोल उखड़ कर गिर गए हैं. कई जगहों पर पेड़ का डाली या फिर पेड़ गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसे में पार्ट वाइज लाइन को देर रात तक चालू करने का प्रयास किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें: मनोहरपुर:">https://lagatar.in/manoharpur-ration-dealers-are-facing-problem-with-the-new-version-of-e-posh-machine-demand-to-get-rid-of-it/">मनोहरपुर:

ई-पॉश मशीन के नए वर्जन से राशन डीलरों को हो रही समस्या, निजात दिलाने की मांग
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp