Adityapur (Sanjeev Mehta) : वर्ष 2013 से साईं सेवा समिति कांड्रा के द्वारा हर वर्ष एक दिवसीय साईं महोत्सव का आयोजन होते आ रहा है. लेकिन बीते कुछ वर्षों से वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए साईं महोत्सव का आयोजन स्थगित किया गया था. हालांकि इस वर्ष साईं महोत्सव आयोजन समिति द्वारा भव्य रुप से 26 फरवरी को विशाल साईं महोत्सव का आयोजन करने की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. इससे मद्देनजर मंगलवार को एक बैठक राज लख्खी निवास (लॉज) कांड्रा में हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष चन्दन कुमार डे, उपाध्यक्ष राम महतो, कोषाध्यक्ष सूरज प्रसाद, निर्मल बर्मन, स॑जय महंती, अमित यादव, हरी प्रसाद, टीके सि॑ह, राजकिशोर महतो, संजीव मिश्रा, कृष्णा गोप, दीपक मिश्रा, कृष्णा मंडल के दुर्गा राव एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-thieves-steal-from-4-footpath-shops-in-front-of-akashvani/">आदित्यपुर
: आकाशवाणी के सामने 4 फुटपाथी दुकानों में चोरों ने की चोरी [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : कांड्रा में 26 फरवरी को होगा भव्य साईं महोत्सव का आयोजन

Leave a Comment