Adityapur : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आरआईटी मोड़ के समीप नाइट शिफ्ट ड्यूटी से लौट रहे मजदूर से अज्ञात अपराधियों ने भुजाली से हमला कर पर्स और मोबाइल लूट लिए हैं. घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है. मजदूर का नाम राजेश पात्रो है. वह जमशेदपुर के सोपोडेरा का रहने वाला है. मजदूर ने बताया कि वह सोखी इंजीनियरिंग में काम करता है. आज सुबह नाइट शिफ्ट समाप्त कर आरआईटी मोड़ से ऑटो पकड़ने के लिए पहुंचा ही था कि दो युवक वहां आ धमके और जबरन पैसों की मांग करने लगे. नहीं देने पर मारपीट करते हुए पर्स और मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे. इसे भी पढ़ें : विधानसभा">https://lagatar.in/ajsu-will-take-out-public-awareness-march-in-every-village-panchayat-before-the-assembly-gherao/">विधानसभा
घेराव के पहले आजसू हर गांव-पंचायत में निकालेगी जनजागरण मार्च विरोध करने पर और 10-12 युवक आ धमके और भुजाली से मारकर घायल कर दिया और पर्स और मोबाइल छीनकर भाग गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि दो दिन पूर्व बाईक सवार अपराधियों ने राह चलती महिला से चूना भट्टा के समीप लूट की घटना को अंजाम दिया था. अभी पुलिस को उस मामले में सफलता नहीं मिली है, कि एक और लूट की घटना ने पुलिस की बैचेनी बढ़ा दी है. थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने पुलिस गश्त तेज करने की बात कही है. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : नाइट शिफ्ट ड्यूटी से लौट रहे मजदूर पर भुजाली से हमला कर लूटा

Leave a Comment