Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में उत्कल ऑटोमोबाइल के सामने शुक्रवार की शाम कंपनियों में छुट्टी होने के वक्त एक दो महिला मजदूरों में जमकर झगड़ा हुआ. वहां महिला मजदूरों ने बीच सड़क पर झोंटा-झोंटी (एक-दूसरे के सिर के बाल खींचना) की. यह तमाशा देखने के लिए भीड़ लग गई. बताया जाता है कि शनिवार शाम करीब 6 बजे किसी कंपनी में ठेका मजदूरी करने वाली महिलाओं के दो गुट में आपस में विवाद के कारण फब्तियां कसने पर मारपीट हो गई. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-anshuman-sharma-became-the-medical-officer-in-charge-of-the-subdivision-hospital/">चक्रधरपुर
: अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बने अंशुमन शर्मा महिला मजदूर आपस में ही एक-दूसरे की सिर के बाल खींच जमकर मारपीट करती दिखीं. इधर मौके पर पहुंचे पत्रकारों के कैमरे देख मारपीट कर रही महिला मजदूर सकते में आ गईं और फिर वहां से भीड़ भी हट गई. मौके पर कुछ महिला मजदूरों ने बताया कि इनके बीच कंपनी में काम करने के दौरान कुछ समय से विवाद चला आ रहा है. इसका नतीजा यह रहा कि महिला मजदूरों के गुट सड़क पर ही भिड़ गए. इधर छुट्टी होने के समय टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क के किनारे हुए इस विवाद के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र में महिला मजदूरों के बीच झोंटा- झोंटी

Leave a Comment