Search

आदित्यपुर : आंधी-पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी नवविवाहिता पर गिरा पेड़, हुई मौत

Adityapur : शुक्रवार की शाम आई तेज आंधी-पानी की चपेट में आने से आरआईटी थाना क्षेत्र के मीरुडीह की रहने वाली नवविवाहिता 20 वर्षीय नेहा महतो नीम के पेड़ के नीचे दब गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद नेहा के शव को देर रात पेड़ के नीचे से निकाला गया है. मृतक नेहा के पति सुशांत महतो ने बताया कि दोनों कल बाजार से लौट रहे थे तभी अचानक आंधी-पानी के चपेट में आ गए. मीरुडीह मोड़ पर दोनों छिपने के लिए रूके तभी नीम का पेड़ गिर पड़ा जिसमें उसकी पत्नी बुरी तरह दब गई जिससे उसकी मौत हो गई. आरआईटी थाना प्रभारी मो.तंजील खान ने बताया कि पति के बयान पर इस मामले में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. [caption id="attachment_319193" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/nwwiwahita1.jpg"

alt="" width="600" height="264" /> इसी पेड़ के नीचे दब के नवविवाहिता की मौत हुई.[/caption] इसे भी पढ़ें : घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-nishan-yatra-came-out-with-pomp-the-maubhandar-resonated-with-shyam-babas-cheers/">घाटशिला:

धूमधाम से निकली निशान यात्रा, श्याम बाबा के जयकारे से गूंज उठ मऊभंडार

बिजली के खंभे उखड़ गए

वहीं दूसरी ओर कई जगह आंधी-पानी से बिजली के तार पर पेड़ गिर पड़े. और बिजली के खंभे उखड़ गए. बिजली के खंभों को देर रात तक सड़क से हटाने का काम चला, जिसके बाद बिजली आपूर्ति सुबह 3.25 में बहाल हो सकी. बता दें कि साढ़े 4 बजे आंधी-पानी में गई बिजली करीब 12 घन्टे बाद आदित्यपुर में बहाल हो सकी है. इसे">https://lagatar.in/panchayat-elections-69-64-voting-in-four-phases-in-jharkhand-result-on-may-31/">इसे

भी पढ़ें :पंचायत चुनाव : झारखंड में चार चरणों में कुल 69.64% वोटिंग, 31 मई को नतीजा
  [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp