Adityapur : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना अतर्गत निर्मल पथ के समीप मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में 19 वर्षीय युवक प्रकाश महतो की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार प्रकाश महतो अपने दोस्त के साथ बाइक से कॉलेज जा रहा था. निर्मल महतो पथ के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से अचानक टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जेआरडीसीएल एम्बुलेंस से टीएमएच भेजवाया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-truck-jam-ended-in-shree-balaji-company-in-barajamda/">किरीबुरु
: बड़ाजामदा में श्री बालाजी कंपनी में ट्रकों का चक्का जाम समाप्त वहां इलाज के क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया. बता दें कि सड़क हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन जिले भर में नुक्कड़ नाटक कर स्कूल कॉलेज के छात्रों और आम लोगों को जागरूक कर रही है. 15 फरवरी से अब तक 8 सड़क हादसे में 6 की मौत और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसके बावजूद जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. [wpse_comments_template]
आदित्यपुर : गम्हरिया थाना के निर्मल पथ के समीप सड़क हादसे में कॉलेज जा रहे युवक की मौत

Leave a Comment