Search

आदित्यपुर : आरती श्रीवास्तव हिन्द शिरोमणि सम्मान के लिए चयनित

Adityapur (Sanjeev Mehta) : अपनी साहित्य लेखनी व समाजसेवा से देशभर में एक अलग पहचान बनाने वाली लौहनगरी जमशेदपुर की आरती श्रीवास्तव को "हिन्द शिरोमणि सम्मान" के लिए चयनित किया गया है. भव्या फाउंडेशन के तरफ से राजस्थान में होने वाले "अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन एवं हिन्द शिरोमणि सम्मान 2022-23" कार्यक्रम में आरती को सम्मानित किया जाएगा. जहां देशभर से अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित लोग के साथ देश के कई गणमान्य अतिथि भी शामिल होंगे. जमशेदपुर के भुइयांडीह निवासी आरती श्रीवास्तव को बेहतर साहित्य लेखनी के वजह से पूर्व में भी कई राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं, जिससे लौहनगरी को गौरव होने का मौका मिला है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-eye-checkup-camp-organized-in-jugsalai-on-the-occasion-of-agrasen-jayanti-cataract-found-in-21/">जमशेदपुर

: अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में जुगसलाई में लगा नेत्र जांच शिविर, 21 में पाया गया मोतियाबिंद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp