Search

आदित्यपुर : चोरी का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा सरायकेला जेल

Adityapur : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के जीआर (घासीराम) कॉलोनो निवासी राहुल अग्रवाल के घर से चोरी गया लैपटॉप, टैब और मोबाइल आदित्यपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने चोरी के आरोपी राहुल लोहार को गिरफ्तार कर लिया है. वह मांझी टोला का निवासी है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सारा सामान बरामद किया. आदित्यपुर पुलिस ने आरोपी को सरायकेला जेल भेज दिया है. बता दें कि आदित्यपुर में इन दिनों चोरी की घटना में वृद्धि हुई है. आए दिन घरों में चोरी और युवती व महिलाओं से छिनतई की घटना हो रही है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalite-mangra-a-reward-of-two-lakhs-killed-in-a-police-encounter-in-goilkera-forest/">किरीबुरु

: गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp