Search

आदित्यपुर : अपर नगर आयुक्त ने राजस्व संग्रहण एजेंसी संग की बैठक

Adityapur (Sanjeev Mehta) : राजस्व संग्रहण को लेकर अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने सख्ती दिखाई है. गुरुवार को सम्पन्न समीक्षा बैठक में अपर नगर आयुक्त द्वारा राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के निर्देश राजस्व संग्रहण एजेंसी स्पैरो सॉफ्टेक के टैक्स कलेक्टरों को दिया. सभी टैक्स कलेक्टरों का कार्य की समीक्षा भी की गई. अपर नगर आयुक्त द्वारा सभी टैक्स कलेक्टरों को होल्डिंग टैक्स के एवज में 5 लाख, जल कर के रूप में 1 लाख एवं 20 ट्रेड लाइसेंस करने का लक्ष्य दिया गया. समीक्षा क्रम में पाया गया कि कई सारे बिल्डर फ्लैट निर्माण होने के पहले ही फ्लैट का सेल्फ असेसमेंट करा ले रहे हैं जबकि फ्लैट बन जाने के बाद ही प्रत्येक बिल्डर को सभी फ्लैटों का सेल्फ असेसमेंट करवाया जाना चाहिए ताकि ग्राहक द्वारा खरीदारी करने पर नाम परिवर्तन आसानी से करवाया जा सके. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-mla-ramdas-soren-attended-mansa-puja-worshiped/">घाटशिला

: विधायक रामदास सोरेन मनसा पूजा में हुए शामिल, की पूजा-अर्चना

ट्रे़ड लाइसेंस रिन्यूअल नहीं कराने वाले को नोटिस निर्गत करने का दिया आदेश

अपर नगर आयुक्त द्वारा टीम बनाकर सभी अपार्टमेंट में अभियान चला कर सभी फ्लैटों का शत प्रतिशत वसूली करने का निर्देश नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान को दिया. जो दुकानदार ट्रेड लाइसेंस रिन्यूअल नहीं कर रहे है उन्हें नोटिस निर्गत कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश अपर नगर आयुक्त ने दिया. 763 खाली भूमि का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें से 141 भूमि पर मकान का निर्माण हो गया है ऐसे सारे मकानों का री असेसमेंट करने का निर्देश एजेंसी को दिया गया. बैठक में नगर प्रबंधक सह राजस्व के नोडल पदाधिकारी देवाशीष प्रधान, पीएमएयू चॉइस कंसल्टेंसी के निकेत कुमार, एवं स्पैरो सॉफ्टेक के सारे टैक्स कलेक्टर उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp