Adityapur (Sanjeev Mehta) : गुरुवार की शाम आदित्यपुर नगर निगम में अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में निगम क्षेत्र में चल रहे विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. समीक्षा के दौरान रेस्टोरेशन के कार्य प्रगति पर अपर नगर आयुक्त ने असंतोष जताया. टाटा-कांड्रा सर्विस रोड को इस माह के अंत तक सापुरजी, जिंदल और गेल इंडिया को बचे हुए रेस्टोरेशन कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. जिंदल के प्रतिनिधि द्वारा सर्विस रोड के दोनों तरफ तोड़ कर छोड़ दिया गया है, अपर नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि जहां डाई टेस्टिंग हो गई है उसकी पक्की रेस्टोरेशन तुरंत करें. एस टाइप रोड से रैन बसेरा वाले रोड को तुरंत एजेंसियों को रिस्टोर कर एनओसी देने को कहा गया.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-gram-sabha-organized-in-jharia-village-decision-to-ban-alcohol-completely-in-the-village/">चाकुलिया: झरिया गांव में ग्राम सभा आयोजित, गांव में पूर्ण शराब बंदी करने का निर्णय

Leave a Comment